अखिलेश यादव ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के तेज धावक कर्नल क्रिशन सिंह बधवार को सम्मानित कर दी बधाई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 16, 2022

अखिलेश यादव ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के तेज धावक कर्नल क्रिशन सिंह बधवार को सम्मानित कर दी बधाई

 

लखनऊ (मानवी मीडिया)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव से आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के तेज धावक कर्नल क्रिशन सिंह बधवार ने भेंट की।  अखिलेश यादव ने उन्हें सम्मानित कर बधाई दी।

     क्रिशन सिंह बधवार ने मिलिट्री स्कूल, अजमेर में पढ़ाई की और 1994 में वे 25वीं राजपूत इनफ्रैन्ट्री यूनिट में भर्ती हुए जहां उन्होंने कमाण्डो की ट्रेनिंग पूरी की। राष्ट्रीय रायफल्स में प्रतिनियुक्ति पर दो बार उन्होंने जम्मू-कश्मीर में उग्रवादियों से लोहा लिया जिसके लिए उन्हें वीरता का सेना मेडल प्रदान किया गया।
     बधवार ने मनेसर में ऐडवांस कमाण्डो ट्रेनिंग के बाद तीन साल तक एनएसजी कमाण्डो के रूप में काम किया। सन् 2012 में उन्हें कर्नल रैंक में प्रोन्नति मिली और ढाई वर्ष तक उन्होंने अपनी पैरेंट यूनिट 25वीं राजपूत की कमान सम्हाली। 2 वर्ष उन्होंने बेल्जियम में सेना की यूनिट की कमान सम्हाली। देहरादून में एनसीसी में प्रतिनियुक्ति के दौरान उन्होंने लगातार 100 दिनों तक 6700 किलोमीटर की दौड़ का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। लगातार 101 अल्ट्रा रन में भाग लेकर 6827.5 किलोमीटर दौड़ लगाई।
     बधवार सन् 2021 में दून वैली मैराथन के ब्रांड एम्बेसडर भी रहे। वे भारत रनर्स प्रीमियर लीग-2021 के विजेता भी है।

Post Top Ad