मुंबई (मानवी मीडिया): देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओबहुत जल्द 5G लॉन्च कर सकती है। टेल्को अपने प्रतिद्वंद्वियों, वोडाफोन आइडिया (वीआई) और भारती एयरटेल के विपरीत अपनी 5 जी योजनाओं और परीक्षणों के बारे में ज्यादातर चुप रहा है। रिलायंस जियो के न्यूली अपॉइंटेड चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि हम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ 15 अगस्त पूरे भारत में 5जी रोलआउट के साथ मनाएंगे। जियो विश्व स्तरीय, किफायती 5जी और 5जी-सक्षम सेवाओं की पेशकश करने के लिए प्रतिबद्ध है।
आकाश अंबानी के मुताबिक, Jio यूजर्स को वर्ल्ड क्लास, अफोर्डेबल 5G और 5G-एनेबल्ड सर्विस देगा। आपको बता दें कि कंपनी ने स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान इतना स्पेक्ट्रम खरीद लिया है कि वो 5G सर्विस को देश में बड़े पैमाने पर लॉन्च कर सकती है।
इस टेलीकॉम कंपनी ने इस स्पेक्ट्रम नीलामी में 88,078 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च किया है। इससे इसके पास ऐसे एयरवेव्स भी हैं जो दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के पास नहीं है। जियो एकमात्र टेलीकॉम कंपनी है जिसके पास अभी 700 MHz एयरवेव्स मौजूद है। इससे इसको बाकी टेलीकॉम कंपनियां से फायदा मिलेगा।
अब आकाश अंबानी ने 5G लॉन्च को लेकर काफी क्लियर बोला है, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या जियो इसको एग्जीक्यूट कर पाएगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारत के पास अभी कोई भी 5G नेटवर्क नहीं है।
Tags:
बिजनेस