4 अगस्त तक संजय राउत ईडी हिरासत में, कोर्ट ने रात में पूछताछ पर लगाई रोक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 1, 2022

4 अगस्त तक संजय राउत ईडी हिरासत में, कोर्ट ने रात में पूछताछ पर लगाई रोक

मुंबई(मानवी मीडिया): मुंबई की एक विशेष अदालत ने धनशोधन के मामले में गिरफ्तार शिवसेना के सांसद संजय राउत को चार अगस्त तक के लिए ED (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि ईडी ने राउत को अदालत में पेश कर 8 दिन की हिरासत मांगी थी। ईडी द्वारा पेश विशेष लोक अभियोजक हितेन वेनेगांवकर ने अदालत से कहा कि राउत और उनका परिवार अपराध से अर्जित धन के प्रत्यक्ष लाभार्थी हैं।

वहीँ, राउत की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक मुंदारगी ने कहा कि आरोप अस्पष्ट हैं और ये राजनीतिक प्रतिशोध के चलते लगाए गए हैं। ईडी ने कड़ी सुरक्षा के बीच संजय राउत को विशेष अदालत के समक्ष पेश किया था, जहां से कोर्ट ने उन्हें ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया। वहीँ, सुनवाई के दौरान से भी साफ हो गया कि कुछ बातों का ईडी को पालन करना होगा। जैसे संजय राउत को अपने वकील से मिलने की इजाजत होगी। इसके साथ-साथ उनसे रात 10 बजे के बाद पूछताछ नहीं की जा सकेंगी। कोर्ट में राउत के वकील ने बताया था कि राउत को स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कतें हैं और उनको हृदय संबंधी परेशानी हैं।

Post Top Ad