मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्य 440 कि0ग्रा0 गॉजा के साथ गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 1, 2022

मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्य 440 कि0ग्रा0 गॉजा के साथ गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया) एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद झांसी पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को जनपद झांसी से गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 440 कि0ग्रा0 गॉजा (अनुमानित मूल्य लगभग 88 लाख रूपये) बरामद करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।   

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

1- सुधीर पुत्र ओमकार निवासी गा्रम बाद ककुआ, थाना मलपुरा, आगरा।

2- अमृतपाल पुत्र चरनजीत निवासी हरभान सिंह का पुरा, थाना बाड़ी, जिला धौलपुर, राजस्थान 

3- शेख जिलानी पुत्र शेख छोटाअली उम्र की करीब 28 वर्ष निवासी चितकुण्डा, थाना चितकुण्डा, जिला मलखान गिरि, उड़ीसा

4- ज्ञानीराम पुत्र रामगोपाल निवासी उम्र करीब 45 वर्ष थाना सदर वाडी, जिला धौलपुर, राजस्थान 

बरामदगीः

1- 440 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ (गांजा)(अनुमानित मूल्य लगभग 88 लाख रूपये)।

2- ट्रक सं0 आर0जे0-11 जी0ए0 4512

3- 03 अदद मोबाइल फोन 

4- रू0 5600/- नगद

5-   01 अदद वोटर आई0डी0 कार्ड

6-   01 अदद पैन कार्ड

7-   01 अदद डी0एल0 

8-   01 अदद कार स0 सी0जी0 10 एफ0 8584

गिरफ्तारी का स्थान व समय

दिनांक 01-08-2022, स्थानः-थाना सीपरी बाजार, झांसी क्षेत्रार्न्तगत बिहारी तिराहे के सामने, शिवपुरी ग्वालियर हाईवे पर, समयः प्रातः 04ः30 बजे

एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की इकाइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देेशित किया गया था, जिसके क्रम में श्री राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक श्री उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

             अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि एक ट्रक ललितपुर, बबीना से झांसी की तरफ से आ रहा ह,ै जिसमें मादक पदार्थ भरा हुआ है। इस सूचना पर निरीक्षक श्री यतीन्द्र शर्मा, आरक्षी विवेक जादौन, आरक्षी बल्देव सिंह, आरक्षी दिनेश कुमार, आरक्षी अंकित गुप्ता की एक टीम गठित कर स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर चैंकिग करने लगे। इसी दौरान ललितपुर की तरफ से विहारी तिराहे के सामने शिवपुरी ग्वालियर हाइवे पर एक ट्रक संख्या आर0जे0 11 जी0ए0 4512 आता दिखायी दिया, जिसे मुखबिर की निशादेही पर एस0टी0एफ टीम तथा थाना पुलिस द्वारा ट्रक को रोककर एक बारगी दबिश देकर 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। 

पकड़े गये व्यक्तियो ने अपना नाम सुधीर तथा अमृतपाल बताया। सुधीर द्वारा बताया कि मेरे ट्रक में जो अवैध मादक पदार्थ (गांजा) है, वो शेख जिलानी ने उड़ीसा से लोड कराया था। और ज्ञानीराम के यहां जाना है। शेख जिलानी एवं ज्ञानीराम अपनी स्विफ्ट कार से हमे गाइड करते हुये ला रहे थे। अमृतपाल उपरोक्त द्वारा शेख जिलानी एवं ज्ञानीराम को सम्पर्क कर उसी स्थान पर आने को कहा। कुछ समय पश्चात दोनो व्यक्ति अपनी वाहन सं0 सी0जी0 10एफ 8584 स्विफ्ट कार से बिहारी तिराहे के सामने शिवपुरी हाइवे पर आ गये। एसटीएफ टीम व थाना सीपरी बाजार टीम द्वारा रूकने का इशारा दिया तो शेख जिलानी ने गाड़ी न रोकते हुये आरक्षी अंकित व निरीक्षक यतीन्द्र शर्मा को अपने वाहन से फुल स्पीड में सामने से चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया, जिसमें दोनो बाल-बाल बचे। एसटीएफ टीम व स्थानीय पुलिस ने घेराबन्दी कर आवश्यक बल प्रयोग कर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

    ट्रक सं0 आर0जे0 11 जी0ए0 4512 की तलाशी लिये जाने पर ट्रक के पीछे त्रिपाल से ढ़के हुये प्लास्टिक/व जूट बोरे के 17 पैकेट मिले, तथा कार स0 सी0जी0 10 एफ0 8584 मे से प्लास्टिक/व जूट के बोरे के 05 पैकेट मिले, जिसमें भरे सामान को अभियुक्तो द्वारा मादक पदार्थ (गांजा) बताया गया। इन प्लास्टिक/व जूट बोरे के पैकेटो का वजन कराये जाने पर कुल माल का वजन 440.00 कि0ग्रा0 था। । 

      पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तो ने स्वीकार किया कि ये अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के बण्डल है। वह यह गांजा उड़ीसा से लाकर, धौलपुर राजस्थान व आसपास के क्षेत्रो मे बेचते हैं। अभियुक्तो द्वारा गॉजा की सप्लाई, डिलेवरी आदि के सम्बन्ध में बताये गये अन्य तथ्यों की एस0टी0एफ0 द्वारा छानबीन की जा रही है।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के विरूद्व थाना सीपरी बाजार, झांसी पर मु0अ0स0ं 382/2022 धारा-307 भादवि व मु0अ0स0ं 383/2022 धारा 18/20/22/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। जिसमें अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना थाना सीपरी बाजार, झांसी द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad