STF द्वारा 18 वर्ष से फरार एक लाख का इनामी अपराधी कमर अली गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 26, 2022

STF द्वारा 18 वर्ष से फरार एक लाख का इनामी अपराधी कमर अली गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया) एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को थाअपराधीना बारादरी जनपद बरेली में पंजीकृत मु0अ0सं0-1769/2004 धारा 395/397/412 भादवि में वांछित 01 लाख रूपये पुरस्कार घोषित अपराधी कमर अली को बरेली से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

--------------------------------

कमर अली पुत्र स्व0 बली मोहम्मद उर्फ मुन्ना नि0 मियॉजान गप्पी गली, थाना कोतवाली जनपद रामपुर।

*बरामदगी-*

--------------------

1- 01 अदद तमन्चा 315 बोर

2- 03 अदद जिन्दा कारतूस 

3- 770/- रूपये नगद।

*गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक व समय:*

-----------------------------------------

डोहरा रोड शिव मन्दिर के पास दिनांकः 26-07-2022 समयः 13ः45 बजे।

                एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनो से पुरस्कार घोषित अपराधियो के सक्रिय होकर आपराधिक घटनायें कारित करने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था, जिनके अनुपालन में श्री धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुये अपने सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि थाना बारादरी जनपद बरेली में पंजीकृत मु0अ0सं0-1769/2004 धारा 395/397/412 भादवि में लगभग 18 वर्षो से फरार/वांछित 01 लाख रूपये पुरस्कार घोषित अपराधी कमर अली आज अपने किसी साथी से मिलने बरेली आयेगा।

  इस सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई, बरेली के निरीक्षक अजय पाल सिंह के नेतृत्व में मु0आ0 जगवीर सिंह, मु0आ0 संदीप कुमार, मु0आ0 राम जी लाल आदि की एक टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान डोहरा रोड शिव मन्दिर के पास से कमर अली उपरोक्त को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।

       पूछताछ पर अभियुक्त कमर अली ने बताया कि माह अक्टूबर वर्ष-2000 में अपने पड़ोसी बच्छन पुत्र दशन व लाल पुत्र फिदा हुसैन की गोली मार कर हत्या कर दिया था। इस हत्या की घटना को अंजाम देने में इसके साथ इसका भाई नन्हे व गुडडू और इसका भान्जा जमीर थे। इस हत्या की घटना में यह सभी गिरफ्तार होकर जेल चले गये थे। कुछ दिन बाद इन सबकी जमानत हो गयी थी। जमानत पर छूटने के बाद यह अपने भाई सलीम व अपने साथी मो0 अफसर उर्फ नन्हें पुत्र मो0 अनवार निवासी मुन्ना खॉ की नीम वाली गली थाना बारादरी बरेली, मतलूम पुत्र अजीम नि0 आवॅला बरेली, आसिफ पुत्र जमील नि0 सेमलखेडा थाना बारादरी बरेली, इदरीस खॉं उर्फ गुडडू पुत्र नजीर खॉन नि0 सेमलखेडा थाना बारादरी बरेली के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें इन लोगों को जेवर व नगद रूपये मिले थे। इस घटना के सम्बन्ध में थाना बारादरी पर वादी श्री नवी अहमद पुत्र जहूर नि0 सेमलखेडा थाना बारादरी बरेली ने अभियोग पंजीकृत कराया था। इस घटना में उपरोक्त अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये थे। जिसमे सभी अभियुक्त गिरफ्तार या हाजिर अदालत हो चुके थे। कमर अली इस डकैती की घटना में के बाद दिल्ली, लखनऊ और मुम्बई में छिपकर रहता था। आज किसी काम से बरेली आया था। जब इसे पता चला कि बच्छन व लाल की हत्या में इसके भान्जे जमीर को आजीवन कारावास की सजा हो गयी तो यह जमानत के बाद उस मुकदमें में भी मा0 न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ।


               गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना बारादरी, जनपद बरेली में मु0अ0सं0ः 723/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

कमर अली का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास निम्नवत हैः-


क्र0सं0 1 मु0अ0सं0 42/1987 धारा 353/504/427 भा0द0वि0 थाना कोतवाली,रामपुर

क्र0सं0 2 मु0अ0सं0 412/1994धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली,रामपुर

क्र0सं0 3 मु0अ0सं0 418/1996 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना गंज,रामपुर

क्र0सं0 4 मु0अ0सं0 197/1997 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली,रामपुर

क्र0सं0 5 मु0अ0सं0 निल/1997 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना पटेल नगर दिल्ली

क्र0सं0 6 मु0अ0सं0 290/1997 धारा 3(1)उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम थाना कोतवाली,रामपुर

क्र0सं0 7 मु0अ0सं0 315/1998 धारा 395/412 भा0द0वि0 थाना गंज,रामपुर

क्र0सं0 8 मु0अ0सं0 635/1998 धारा 302 भा0द0वि0 थाना गंज,रामपुर

क्र0सं0 9 मु0अ0सं0 395/1998 धारा 395/397 भा0द0वि0 थाना गंज,रामपुर

क्र0सं0 10 मु0अ0सं0 635/1998 धारा 382 भा0द0वि0 थाना गंज, रामपुर

क्र0सं0 11मु0अ0सं0 43/1999 धारा 307 भा0द0वि0 थाना गंज, रामपुर

क्र0सं0 12 मु0अ0सं0 48/1999 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना गंज, रामपुर

क्र0सं0 13 मु0अ0सं0 18/1999 धारा 307/324 भा0द0वि0 थाना गंज, रामपुर

क्र0सं0 14 मु0अ0सं0 05/2000 धारा 302 भा0द0वि0 थाना कोतवाली, रामपुर

क्र0सं0 15 मु0अ0सं0 35/2000 धारा 302 भा0द0वि0 थाना सीबीगंज बरेली

क्र0सं0 16 मु0अ0सं0 1765/2000 धारा 392 भा0द0वि0 थाना बारादरी बरेली

क्र0सं0 17 मु0अ0सं0 276/2000 धारा 392 भा0द0वि0 थाना गंज, रामपुर

क्र0सं0 18 मु0अ0सं0 1797/2000 धारा 356/380 भाद0वि0 थाना बारादरी बरेली

क्र0सं0 19 मु0अ0सं0 1838/2000 धारा 395/412 भा0द0वि0 थाना बारादरी बरेली

क्र0सं0 20 मु0अ0सं0 604/2000 धारा 392 भा0द0वि0 थाना गंज, रामपुर

क्र0सं0 21 मु0अ0सं0 391/2000 धारा 302 भाद0वि0 थाना गंज, रामपुर

क्र0सं0 22 मु0अ0सं034/2001 धारा 395/411 भाद0वि0 थाना बारादरी बरेली

क्र0सं0 23 मु0अ0सं0 60/2001 धारा 147/149/307 भा0द0वि0 थाना बारादरी बरेली

क्र0सं0 24 मु0अ0सं0 62/2001 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना बारादरी बरेली

क्र0सं0 25 मु0अ0सं0 160/2001 धारा 3/4 गै0 अधि0 थाना बारादरी बरेली

क्र0सं0 26 मु0अ0सं0 1769/2004 धारा 395/397/412 भा0द0वि0 थाना प्रेमनगर बरेली

क्र0सं0 27 मु0अ0सं0 1818/2004 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना प्रेमनगर बरेली

क्र0सं0 28 मु0अ0सं0 1169/2004 धारा 395/412 भा0द0वि0 थाना किला बरेली

Post Top Ad