सीयूईटी एडमिट कार्ड cuet.samarth.ac.in पर कुछ ही देर जारी होंगे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 12, 2022

सीयूईटी एडमिट कार्ड cuet.samarth.ac.in पर कुछ ही देर जारी होंगे


 नई दिल्ली (मानवी मीडिया)
देशभर में 15 जुलाई 2022 से 20 अगस्त तक होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (CUET-2022) के एडमिट कार्ड का इंतजार छात्रों को खल रहा है। परीक्षा के लिए दो दिन पहले ही आज शाम  6 बजे एडमिट कार्ड जारी किए जाने थे, लेकिन ये भी तय समय पर जारी नहीं हो पाए। निर्धारित समय से 30 मिनट बााद भी इस बारे में छात्रों  को कोई अपडेट नहीं दिया गया, उम्मीद है कि कुछ ही देर में ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। केंद्रीय व राज्य के कुछ विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए पहली बार हो जा रही सीयूईटी परीक्षा के लिए करीब 15 लाख (14.90 Lakhs) छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सीयूईटी एडमिट कार्ड से पहले एनटीए की ओर से 11 जुलाई को सीयूईटी एग्जाम सिटी स्लिप (Advance Intimation Slip for Examination City) जारी की जा चुकी है।

सीयूईटी समर्थ पोर्टल पर जारी सूचना के अनुसार, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 का आयोजन देश के 500 शहरों और देश के बाहर 10 शहरों में किया जाएगा। सीयूईटी के लिए करीब 14 लाख 90 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से करीब 8,10,000 छात्र पहले स्लॉट में परीक्षा देंगे वहीं करीब 6,80,000 छात्र दूसरे स्लॉट में परीक्षा देंगे। इन छात्रों ने 90 विश्वविद्यालयों के 54,555 यूनिक विषय कॉम्बिनेशन के लिए आवेदन किया है।

इतने बड़े पैमाने में छात्रों की संख्या और विषयों को देखते हुए एनटीए ने प्रत्येक छात्र के लिए यूनिक डेट शीट तैयार की है। छात्र परीक्षा के लिए 11 जुलाई  को जारी की गई एडवांस्ड एग्जामिनेशन सिटी स्पिप https://cuet.samarth.ac.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आज शाम 6 बजे से एडमिट कार्ड भी प्राप्त कर सकेंगे। आज फेज-1 के छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। 



Post Top Ad