जाने साइबर अपराध से कैसे बचे: - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 14, 2022

जाने साइबर अपराध से कैसे बचे:

लखनऊ (मानवी मीडिया)किसी भी प्रकार के साइबर अपराध होने पर तत्काल हेल्पलाइन नं 1930 पर संपर्क करें अथवा www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें ।*

1. साइबर अपराधी आपकी निजी जानकारी इक्ट्ठा करते है और इसका उपयोग इंटरनेट पर आपकी झूठी पहचान बनाने में उपयोग कर सकते है । किसी भी सार्वजनिक साइट, ब्लॉग या सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी कभी भी साझा/शेयर न करें । जैसे कि आपकी सरकारी आईडी, पासवर्ड, बैंक खाता नम्बर, पिन इत्यादि ।

2. अपने पासवर्ड को जटिल रखें (अर्थात अक्षरों – जैसे a, b, c, संख्याओं। जैसे 1, 2, 3 और विशेष अक्षरों–जैसे @, #, % को मिलाकर पासवर्ड बनाये) और उसे किसी के साथ साझा न करें। विभिन्न साइटों/ऐप्स के लिए अलग-अलग पासवर्ड का प्रयोग करें ।

3. ऑनलाइन बैंकिंग या ऑनाइन लेनदेन करने के लिए कभी भी सार्वजनिक/ मुफ्त वाईफाई का उपयोग न करें ।

4. साइबर अपराध होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें । 24 से 48 घंटे के अंतराल में आपके धन को वापस कराने की अधिक संभावना रहती है ।

5. सिम ब्लाक/एक्सपायर का संदेश प्राप्त होने पर दिये गये नम्बरों पर वार्तालाप न करें ।

6. फोन पर कैश रिवार्ड को अपने खाता में लेने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति के बताये हुये नियमों का पालन न करें ।

7. कभी भी बैंक खाते, क्रेडिट/डेबिट कार्ड के विवरण इमेल या फोन पर शेयर न करें ।

8. किसी भी अनजान नंबर से वीडियो काल स्वीकार न करें ।

9. किसी भी सोशल साइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें ।

10. फोन काल/एसएमएस या अन्य किसा माध्यम से OTP,UPI,MPIN,ATM PIN किसी को न बताएं ।

Post Top Ad