प्रत्येक गांव में खेल मैदान और गौशाला बनाई जाएगी और कुटीर उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा – केंद्रीयमंत्री कौशल किशोर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 13, 2022

प्रत्येक गांव में खेल मैदान और गौशाला बनाई जाएगी और कुटीर उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा – केंद्रीयमंत्री कौशल किशोर


लखनऊ (मानवी मीडिया)गांव के युवा युवतियों के खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने लखनऊ में क्रमशः तहसील सरोजनी नगर, तहसील मोहनलालगंज और सदर तहसील में उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी, तहसीलदार समेत समस्त अधिकारियों एवं ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की और हर गांव में एक खेल मैदान बनाए जाने और गौशाला बनाए जाने के निर्देश दिए एवं इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की। कौशल किशोर ने हर गांव में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भी सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जिससे हर गांव के लोगों को उनके गांव में ही रोजगार मिल सके। कौशल किशोर ने कहा हमारे देश की आत्मा गांवों में बसती है हमें हमारे गांव और गांव के लोगो को मजबूत करना है इसलिए सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को पूरी इमानदारी और देशभक्ति की भावना से जनहित और समाज हित में कार्य करना है, कौशल किशोर ने कहा हमें नए भारत के निर्माण के लिए और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए दिन रात मेहनत करनी है। 

कौशल किशोर ने आगे कहा गांवों में प्रतिभाशाली युवाओं की कमी नहीं है। जब भी इन्हें अवसर मिलता है ये अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लेते हैं बस उन्हें उचित प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराने की जरूरत है। कौशल किशोर ने कहा गांव के जो युवा खेल में रुचि लेते हैं उन्हें अगर सही प्लेटफॉर्म मिलता है तो वह गांव का नाम रोशन करेंगे और साथ ही साथ प्रदेश का भी नाम रोशन करेंगे बस उन्हें सही संसाधन उपलब्ध कराने की जरूरत है इसलिए हर गांव में एक खेल मैदान, ब्लॉक स्तर और तहसील स्तर पर एक मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा, कौशल किशोर ने कहा कि इससे गांव के युवा शारीरिक और मानसिक रूप से भी मजबूत होंगे। उन्होंने कहा ग्राम पंचायतों में चारागाह की जमीनों को कब्जे से मुक्त करा कर गायों और आवारा पशुओं के चारे की व्यवस्था की जाएगी और हर गांव में एक गौशाला का निर्माण किया जाएगा साथ ही साथ हर गांव में कुटीर उद्योग को बढ़ावा देकर गांव के लोगों को गांव में ही रोजगार देने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

बताते चलें इससे पहले सोमवार 11 जुलाई को केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने बीकेटी तहसील और नदी हवा तहसील में सभी संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान, गौशाला और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। 


Post Top Ad