कूड़ा निस्तारण उचित तरीके से नहीं हो पा रहा --- डॉ रोशन जैकब मंडल आयुक्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 30, 2022

कूड़ा निस्तारण उचित तरीके से नहीं हो पा रहा --- डॉ रोशन जैकब मंडल आयुक्त

 

लखनऊ (मानवी मीडिया)मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने बताया कि नगर निगम में कार्यों की स्थलीय समीक्षा के दौरान पाया गया कि कूड़ा निस्तारण उचित तरीके से नहीं हो पा रहा है तथा निरीक्षण के दौरान जहाँ वहाँ कूड़े के ढेर लगे मिल जाते हैं। इस सम्बन्ध में आवश्यक है कि कूड़े का निस्तारण नियमित रूप से प्रातः 05.00 एवं 10.00 बजे के मध्य जन सामान्य के दैनिक किया-कलापों के लिए निकलने से पहले कूड़ा एवं सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। कूड़ा दिन में शहर के अन्दर कहीं भी डम्प दिखाई न दें। इस हेतु गाडियों की संख्या में वृद्धि के साथ कूड़ा उठान की आवृत्ति में भी वृद्धि की जाये कूड़ा उठाने एवं नाला सफाई वाले कर्मचारियों को नगर निगम द्वारा निर्धारित युनिफार्म यथा गम बूट, ग्लब्स आदि में हो एवं इसके लिए प्रयुक्त होने वाले वाहनों में नगर निगम एवं सफाई व्यवस्था से सम्बन्धित स्लोगन लिखे हों। कूड़ा उठान में जिन वाहनों का प्रयोग किया जाता है. वह अच्छी दशा में होने चाहिए तथा जो वाहन जीर्णषीर्ण हालत में हैं, उनकी नीलामी करायी जाये। सफाई से सम्बन्धित जो भी कार्य जन-सामान्य के दैनिक किया-कलापों को प्रभावित करते हैं, उनका निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक हो, इसकी उचित व्यवस्था करें। यदि लापरवाही एवं शिथिलता के कारण कहीं भी कूड़ा निस्तारण / उठान में अव्यवस्था दिखाई दे, तो सम्बन्धित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर उसके विरूद्ध कार्यवाही करें।


Post Top Ad