. यूपी एसटीएफ द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 26, 2022

. यूपी एसटीएफ द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों

 

लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों का विवरण 

01. यूपी एसटीएफ: की लखनऊ टीम द्वारा *बेरोजगार युवकों को विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले* उत्तर प्रदेश सचिवालय के निजी सचिव विजय कुमार मंडल व उसके 02 सहयोगियों धर्मवीर सिंह उर्फ अजय सिंह उर्फ धीरू व आकाश कुमार को दारूलशफा तिराहे के पास थाना हजरतगंज कमिश्नरेट लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 06 मोबाइल फोन, 01 कूटरचित आईडी कार्ड सहायक समीक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश सचिवालय, 08 नियुक्ति पत्र विभिन्न पदों के लिए, 22 व्यक्तियों के मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र अंकपत्र, 01 फर्जी आधार कार्ड,01 फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, 02 पैनकार्ड, 4730 रुपए नकद आदि बरामद किए गए हैं.*

02. *जनपद आगरा:* थाना कोतवाली क्षेत्र में *दिनांक 22.07.2022 को कोरियर एजेंसी के मालिक के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण* करते हुए थाना कोतवाली पुलिस, एसओजी, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा घटना में संलिप्त *02 महिला अभियुक्तगण* अनीता व प्रियंका *व उनके साथी 03 शातिर लुटेरों-* राजू कश्यप, बसंत परमार व नेत्रपाल शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से लूट का 04 लाख रुपये नगद, 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.*

03. *जनपद उन्नाव:* थाना मांखी पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा *जनपद हरदोई के थाना कासिमपुर से डकैती के मुकदमे में वांछित व 25000 रुपये के इनामिया अभियुक्त* मोहसिन निवासी हलीम चौक फहीमाबाद थाना चमनगंज को को रऊकरना चौराहे  से  गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 600 ग्राम गांजा, 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.*

04. *जनपद उन्नाव:* थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा *20000₹ के इनामिया व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित अभियुक्त* मो. रईश निवासी शंकर पुरवा मगरवारा थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव को मुखबिर की सूचना पर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है.

05. *जनपद बरेली:* थाना फतेहगंज पूर्वी द्वारा *ग्राम टिसुआ में हुई किराना व्यापारी से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए 02 शातिर लुटेरे अपराधियों-* विजय न्वासी ग्राम शिवनगर थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली, गगन उर्फ गोला उर्फ गोलू निवासी ग्राम तराखास गौटिया थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली को ग्राम गलथुआ को जाने वाली सड़क पुख्ता के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. *अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गये 04 लाख 18 हजार 700 रुपये बरामद किये गये होंगे.*

06. *जनपद मथुरा:* थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भूतेश्वर के पास जल निगम के किनारे रेलवे लाईन के पास से *03 शातिर वाहन चोरों-* राहुल, अजीत व श्यामसुन्दर उर्फ नहने को गिरफ्तार किया  गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 01 एक टैम्पो, 04 मोटर साईकिल व 01 स्कूटी होण्डा एक्टिवा बरामद की गई है.*

07. *जनपद बाराबंकी:* थाना कोतवाली नगर पर दर्ज *वर्ष 2019 के नाबालिग से दुष्कर्म के मुकदमे में मॉनीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप* न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पाक्सो एक्ट कोर्ट सं.-45 बाराबंकी द्वारा अभियुक्त निखिल सोनी निवासी कटरा मोहल्ला थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को *14 वर्ष का कठोर कारावास तथा 30000₹ के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है.*

08. *जनपद बाराबंकी:* थाना जैदपुर पर दर्ज *वर्ष 2016 के दुष्कर्म सहित हत्या के मुकदमे में मॉनीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप* न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पाक्सो एक्ट कोर्ट सं.-45 बाराबंकी द्वारा अभियुक्त विक्रम रावत निवासी मोहल्ला अहिरान पुरवा कस्बा व थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को *आजीवन कारावास तथा 50000₹ के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है.*

09. *जनपद भदोही:* थाना औराई पर दर्ज *वर्ष 2015 के गैंगस्टर एक्ट  के मुकदमे में जहरीली शराब को निर्माण व व्यापार के अपराधी को मॉनीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप* अभियुक्त विपिन मिश्रा निवासी कंसरायपुर थाना व जनपद भदोही को न्यायालय एडीजे एफटीसी-1 भदोही द्वारा *06 वर्ष सश्रम कारावास व 20000₹ के अर्थदंड की सजा सुनाई है.* अर्थ दंड ना देने पर 06 माह अतिरिक्त कारावास से दंडित किया जाएगा.

10. *जनपद श्रावस्ती:* थाना सोनवा पर दर्ज *वर्ष 2015 के दहेज हत्या के मुकदमे में मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप* 02 अभियुक्तगण- शराफत अली व श्रीमती रजिया बेगम निवासीगण ग्राम नारायणपुर थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती को माननीय न्यायालय द्वारा *आजीवन कारावास व 60000₹ अर्थदंड की सजा सुनाई गई है.*

Post Top Ad