ब्रिटेन के पीएम बन सकते हैं भारतीय मूल के ऋषि सुनक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 14, 2022

ब्रिटेन के पीएम बन सकते हैं भारतीय मूल के ऋषि सुनक


लंदन (
मानवी मीडिया
): भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के एक कदम और करीब हो गए हैं। जानकारी के अनुसार आज लंदन में कंजरवेटिव पार्टी की वोटिंग में ऋषि सुनक एक बार फिर सबसे ज्यादा वोट लेकर लगातार दूसरी बार टॉप पर रहे हैं। वहीँ, दूसरे राउंड की इस वोटिंग में ऋषि सुनक को 101 वोट मिले हैं। आपको बता दें कि अब ब्रिटेन के पीएम पद की रेस में 5 उम्मीदवार रह गए हैं। गुरुवार को ब्रिटिश संसद के 358 सांसदों ने पीएम पद के 6 कैंडिडेट के लिए अपना वोट डाला। इन 6 उम्मीदवारों में ऋषि सुनक, पेन्नी मॉर्डान्ट, लिड ट्रॉस, केमी बेडेनोक, टॉम टुजैन्ट और भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन शामिल थे। आज के नतीजे के बाद भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन इस रेस से बाहर हो गई हैं।

कौन है ऋषि सुनक?

बता दें कि ऋषि सुनक के माता-पिता पंजाब के रहने वाले थे, जो विदेश में जाकर बस गए। सुनक का जन्म ब्रिटेन में ही हुआ। ऋषि ने अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA किया है। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की। राजनीति में आने से पहले ऋषि ने इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश और हेज फंड में काम किया। इसके बाद उन्होंने इन्वेस्टमेंट फर्म की भी स्थापना की। उनकी मां एक फार्मासिस्ट और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) में काम करती हैं। सुनक के पिता ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं।

Post Top Ad