उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 29, 2022

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य


लखनऊ (मानवी मीडिया)01. *जनपद कासगंज:* थाना सहावर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर खितौली पुलिया पर चैकिंग के दौरान *मोटरसाइकिल सवार अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में डकैती सहित 04 मुकदमों में वांछित व जनपद मैनपुरी से 25000₹ के इनामिया अभियुक्त-* मिट्टी उर्फ शरीफ निवासी नदरई थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज को *गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार* किया गया है जबकि उसका साथी फरार हो गया. *अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस एवं 01 चोरी की मोटरसाइकिल हीरो पेशन प्रो बिना नम्बरप्लेट के बरामद की गयी है.* 

 02. *जनपद शामली:* थाना बाबरी पुलिस द्वारा *शातिर अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में लूट/चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए अन्तर्जनपदीय 01 शातिर लूटेरे*  बदमाश सागर उर्फ छीन्नू टनिवासी कस्बा बनत थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली को *गोली लगने से घायल होकर उसके साथी 02 चोरों-* गौरव उर्फ आरडीएक्स व मनीत के साथ हाथी करौदा के जंगल से गिरफ्तार किया गयी है. *अभियुक्तगण के कब्जे 01 तमंचा, कारतूस, लूटा हुआ मोबाइल वीवो कम्पनी, लूट के 2000₹, अवैध 07 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का व 02 सोने की बाली बरामद किया गया है.*

03. *जनपद मथुरा:* थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा *गाँजा तस्करी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 शातिर गाँजा तस्करों के साथ हुई पुलिस मुठभेड* में अभियुक्त आसिफ मेव को *गोली लगने से घायल होकर उसके साथियों-* इरशाद, साजिद, जाहुल व मुस्तकीम के साथ कोसी-कामर रोड पर बठैन देहगांव कट के पास से गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 01 दस टायरा ट्रक, 160 किलोग्राम अवैध गाँजा, 01 तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं.*

04. *जनपद शामली:* थाना कांधला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा *दिनांक 11.07.2022 को कांधला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मीमला भट्टे के पास हुई लूट का सफल अनावरण करते हुए मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय लुटेरे* अभियुक्त रोहित उर्फ पुष्पेन्द्र राणा निवासी फतेहपुर थाना बाबरी जनपद शामली को *गोली लगने से घायल होकर उसके साथी* हेमन्त उर्फ हेमू निवासी बनत थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली के साथ खंदरावली रजवाहा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से लूटी हुई मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर, 02 तमंचा व कारतूस बरामद किये गये हैं.*

05. *जनपद हमीरपुर:* थाना कुरारा पुलिस द्वारा ग्राम चकोठी बालू डम्प के पीछे राकेश सिंह के ट्यूबवेल से *अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 02 अभियुक्तगण-* राकेश सिंह निवासी चकोठी थाना कुरारा जिला हमीरपुर व अरविन्द कुमार निवासी अतरौली थाना जरिया जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 01 रायफल, 04 तमंचा, 01 बन्दूक, 04 अर्धनिर्मित तमंचा, कारतूस एवं भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं.*

06. *जनपद हमीरपुर:* थाना जरिया पुलिस द्वारा *03 शातिर वाहन चोरों-* विष्णु उर्फ विशुन, नरेन्द्र विश्वकर्मा राजेश कुमार को सरीला छिबौली रोड नहर पुलिया से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. *अभियुक्तगण के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 18 मोटरसाइकिलें, 01 लोडर, 01 स्कूटी, 02 तमंचे व कारतूस बरामद किये गए हैं.*

07. *जनपद सीतापुर:* थाना कोतवली नगर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा *दिनांक 20.07.2022 को कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मंडी गेट के पास हुई घटना का सफल अनावरण करते हुये बाईपास कनवाखेडा मोड़ से पुलिस मुठभेड़ में 05 अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरों-* प्रयांशु उर्फ लालू, विशाल उर्फ गोल्डी, मो.फरमान, अनिल सिंह व ऋषि दीक्षित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. *अभियुक्तगण के कब्जे से जनपद लखनऊ के थाना दुबग्गा क्षेत्र से लूटी गयी मोटसाइकिल तथा जनपद सीतापुर की लूट की घटना से सम्बन्धित 39500₹ रुपये नगद, 01 अदद काला बैग में लूटे गये कागजात, घटना में प्रयुक्त 05 अवैध तमन्चे व कारतूस बरामद हुए हैं.* 

08. *जनपद जौनपुर:* थाना मड़ियाहूँ पर दर्ज *वर्ष 2020 के नाबालिग से छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्च को मुकदमे में मानिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप* आरोपी मुकेश सरोज निवासी ग्राम ताजुद्दीनपुर थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश, पाक्सो एक्ट(अनन्य) जौनपुर द्वारा *06 वर्ष के सश्रम  कारावास व 6000₹ के जुर्माने से दण्डित किया गया है.*

09. *जनपद वाराणसी ग्रामीण:* थाना चौबेपुर पर दर्ज *वर्ष 2017 के आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मुकदमे में मानिटरिंग सेल व थाना चौबेपुर की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप* अभियुक्त दिनेश कन्नौजिया निवासी मुनारी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को न्यायालय एएसजे वाराणसी द्वारा *05 वर्ष के सश्रम कारावास व 10000₹ के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है.* अर्थदण्ड जमा न करने पर 01 वर्ष के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित किया गया है.

10. *जनपद वाराणसी ग्रामीण:* थाना कपसेठी में दर्ज *वर्ष 2014 के नाबालिग से दुष्कर्म के मुकदमे में मानिटरिंग सेल व थाना कपसेठी की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप* अभियुक्त मुजस्सिम निवासी महाराजपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी को विशेष न्यायालय पाक्सो वाराणसी द्वारा *10 वर्ष के सश्रम कारावास व 50000₹ के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है.* अर्थदण्ड जमा न करने पर 05 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा.*जनपद अमेठी:* थाना बाजारशुक्ल में दर्ज *वर्ष 2016 के नाबालिग के व्यपहरण के मुकदमे में मानीटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप* अभियुक्त सुरेश निवासी सिधौली थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी को न्यायालय एएसजे-12 पाक्सो एक्ट सुल्तानपुर द्वारा *10 वर्ष के कठोर कारावास व 40000₹ के अर्थदंड से दण्डित किया गया है.*

12. *जनपद उन्नाव:* थाना सफीपुर पर दर्ज वर्ष *2013 नाबालिग से दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के मुकदमे में मॉनीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप* अभियुक्त योगेश यादव निवासी मरौंदा मझौरा थाना सफीपुर जनपद उन्नाव को न्यायालय द्वारा *04 वर्ष के सश्रम कारावास व 22000₹ के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी है.*

13. *जनपद पीलीभीत:* थाना जहानाबाद पर दर्ज *वर्ष 2018 के दहेज हत्या के मुकदमे में मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप* न्यायालय जिला जज पीलीभीत द्वारा अभियुक्त रविकुमार निवासी कुंआटांडा थाना भुता जनपद बरेली को *10 वर्ष के कारावास व 13000 रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है.*

14. *जनपद पीलीभीत:* थाना पूरनपुर पर दर्ज *वर्ष 2014 के गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में मानीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी को फलस्वरुप* न्यायालय गैंगस्टर एक्ट/एनडीपीएस एक्ट कोर्ट पीलीभीत द्वारा *02 अभियुक्तगण* प्रमोद व राजीव निवासीगण रूद्रपुर थाना पुरनपुर पीलीभीत को *05-05 वर्ष के कारावास व प्रत्येक को 5000-5000 रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है.*

Post Top Ad