यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता,वांछित अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 21, 2022

यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता,वांछित अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा गिरफ्तार


लखनऊ (
मानवी मीडिया)थाना कोखराज, जनपद कौशाम्बी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 522/2021 धारा 420/467/ 468/471 भादवि, 4/10 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम व 66डी आईटी एक्ट में वांछित राजीव नयन मिश्र उर्फ राहुल लखनऊ से गिरफ्तार।*

           आज 21-07-2022 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को थाना कोखराज, जनपद कौशाम्बी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 522/2021 धारा 420/467/468/471 भादवि, 4/10 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 व 66डी आईटी एक्ट में वांछित राजीव नयन मिश्र उर्फ राहुल को लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः*

------------------------------------

राजीव नयन मिश्र उर्फ राहुल पुत्र स्व0 दीनानाथ मिश्र नि0 ग्राम बरवा शुकुलपुर, थाना-मेजा, जनपद-प्रयागराज।

*बरामदगीः*

-------------

1- 01 अदद मोबाइल

2- 1,100 रूपये नगद।


*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*

--------------------------------------

स्थानः-चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास दिनांक 21-07-2022 समय 06ः15 बजे।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 28-11-2021 को प्रदेश के सभी 75 जनपदों में कुल 2736 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा ;न्च्.ज्म्ज्द्ध 2021 होनी थी, जिसे सुचितापूर्ण, पारदर्शी, नकल विहीन तरीके से कराये जाने हेतु एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में सभी टीमों/इकाईयों द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इस दौरान यह सूचना प्राप्त हो रही थी कि उत्तर प्रदेश राज्य में विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाने वाली सार्वजनिक परीक्षाओं में अभ्यर्थियो को उत्तीर्ण कराने के लिए कुछ व्यक्ति स्वंय तथा अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक भौतिक लाभ के लिए संगठित गिरोह बनाकर प्रश्न पत्रों को अवैध तरीके से आउट कराकर प्रश्न पत्रों को भारी दाम पर अभ्यर्थियों को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित कर रहे है। इस गिरोह द्वारा दिनांक 28-11-2021 को उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रांे पर आयेजित होने वाली सहायक अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 के प्रश्न पत्र को अवैध तरीके से अभ्यर्थियो को लाभ पहुॅचाने के लिए भारी मात्रा में धन लेकर प्रश्न पत्र आउट कराने की एसटीएफ को सूचना मिली थी। जिस पर एसटीएफ की विभिन्न टीमों/इकाईयो द्वारा अलग-अलग जनपदों से काफी संख्या में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से भारी मात्रा में प्रश्नपत्र की छायाप्रति, मोबाइल के व्ह्ाटसएप पर प्रश्नपत्रों की फोटों, पेन ड्राइव आदि बरामद कर उनको जेल भेजा गया।

            उपरोक्त सम्बन्ध में जनपद कौशाम्बी के थाना कोखराज में भी मु0अ0सं0 522/21 धारा 420, 467, 468, 471 भा0द0वि0, धारा 4/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम एवं 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया था, जिसमें अभियुक्त रोशन सिंह पटेल को दिनांक 28-11-2021 को देव प्रकाश पाण्डेय को दिनांक 02-12-2021 को तथा संतोष चौरसिया को दिनांक 15-12-2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिसमें गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के पश्चात अभियुक्त राजीव नयन मिश्र का नाम प्रकाश में आया था, जो वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्री लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0, लखनऊ के पर्यवेक्षण में टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था और अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। 

अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ टीम को विशवस्त्र सूत्रों से हुआ कि उक्त अभियुक्त जनपद लखनऊ मे मौजूद है, जिस पर उ0नि0 आदित्य सिंह के नेतृत्व में मु0आ0 प्रभाकर पाण्डेय, प्रभन्जन पाण्डेय, आरक्षी प्रशान्त सिंह की एक टीम द्वारा वांछित अभियुक्त राजीव नयन को जनपद लखनऊ के चारबाग क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई। 

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह टीआईटी कालेज भोपाल से इलेक्ट्रानिक कम्यूनिकेशन में बीटेक किया है। कुछ दिन नौकरी करने के बाद उसने अपना व्यवसाय शुरू किया। कई कम्पनियों के माध्यम से मैन पावर सप्लाई आदि का काम करता है। संतोष चौरसिया से  दिल्ली के मित्र जितेन्द्र के जरिये टीईटी परीक्षा-2021 के कुछ माह पहले दिल्ली में मिला था। संतोष चौरसिया से मुलाकात के बाद मुझे जानकारी हुई कि वह पेपर आउट से सम्बन्धित व्यापम केस में जेल जा चुका है। संतोष चौरसिया इससे पेपर आउट कराने की बात करता था तथा बताता था कि इस काम में बहुत पैसा है। संतोष चौरसिया के मांगने पर एक बार इसने उसके एकाउण्ट में रू0 10 हजार डाला था। परीक्षा के एक दिन पूर्व दिनांक 27-11-2021 को रात्रि में संतोष चौरसिया ने इसको पेपर भेजा था। संतोष चौरसिया इससे कहता था कि उसकी प्रेस के लोगों से सेटिंग हो जाती है एवं पेपर आउट कराने वाले पूर्वाचल के कुख्यात नकल माफियाओं से उसका सम्पर्क है। उन्ही के जरिये पेपर आउट कराता था तथा उसी ने टीईटी परीक्षा का पेपर आउट कराया था। 

इससे पूर्व अभियुक्त राजीव नयन मिश्र की वरना हुण्डई कार व उसमें रखे पासपोर्ट व जिन कालेजो में इसकी सेटिंग थी उससे सम्बन्धित कागजात हजरतगंज लखनऊ से बरामद कर थाना कोखराज, कौशाम्बी में दाखिल किया जा चुका है।   

अभियुक्त राजीव नयन मिश्र को जनपद कौशाम्बी के थाना कोखराज मे पंजीकृत अभियोग में दाखिल किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad