अमेठी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 16, 2022

अमेठी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंड़ाफोड़


अमेठी (
मानवी मीडिया पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 10 अवैध असलहे व भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार एक युवक द्वारा फेसबुक पर असलहा के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसको पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की तो पाया कि जिस युवक का सोशल मीडिया पर असलहा के साथ फोटो वायरल हो रहा था उसके तार असला फैक्ट्री तक जुड़े हुए है। इस सूचना पर पुलिस गंभीरता से जांच करते हुए आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच गई। चेकिंग के दौरान शिव रतन गंज थाना क्षेत्र के इंडियन आयल पेट्रोल पंप सरैया सुल्तानपुर मोड़ के पास खंडहर मकान के अंदर अवैध शस्त्र बनाते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार किया है जिनका पहचान कुलदीप तिवारी व जिब्राइल के रूप में हुई। ये लोग अवैध असलहा बनाकर उस की तस्करी करते थे जिससे इनको मोटी रकम मिलती थी। पकड़े गए लोगों के पास से 10 अवैध तमंचे व 10 गोलियां व असलहा बनाने के उपकरण भारी मात्रा में बरामद हुए है।

वहीं  पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन ने बताया कि एसओजी के माध्यम से यह खुलासा  किया गया है कि पुलिस कई दिनों से असलहा बनाने वाली फैक्ट्री के पीछे लगी  हुई थी पुलिस को जैसा ही सुराग हाथ लगा है वैसे पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही इन आरोपियों का इतिहास भी कम नहीं है इनके खिलाफ आस-पास के जनपद सहित कई थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम के उत्साहवर्धन के लिए 25 हजार पुरस्कार देने की बात कही है। 

Post Top Ad