कल तीसरी बार फिर ईडी के समक्ष पेश होंगी सोनिया गांधी, 6 घंटे तक चली पूछताछ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 26, 2022

कल तीसरी बार फिर ईडी के समक्ष पेश होंगी सोनिया गांधी, 6 घंटे तक चली पूछताछ


नई दिल्ली(मानवी मीडिया): ‘नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को ED के सामने कल तीसरी बार पेश होने को कहा गया है। इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष ने आज दूसरी बार ईडी के समक्ष अपना बयान दर्ज करवाया। यह पूछताछ करीब 6 घंटे तक चली। सोनिया करीब ढाई घंटे चली पूछताछ के बाद दोपहर के भोजन के लिए ईडी के कार्यालय से बाहर निकलीं और उसके बाद फिर कार्यालय पहुंची।

आज सोनिया ‘जेड प्लस’ सुरक्षा घेरे में अपने बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ पूर्वाह्न करीब 11 बजे मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर विद्युत लेन में स्थित संघीय एजेंसी के कार्यालय पहुंची थीं। प्रियंका ईडी के कार्यालय में ही रुकी रहीं, वहीं राहुल तुरंत वहां से निकल गए। जिसके बाद राहुल ने राष्ट्रपति भवन के पास विजय चौक पर प्रदर्शन का नेतृत्व किया, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। दरअसल, राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य सांसदों ने संसद भवन से मार्च निकाला तथा वे राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर रोक दिया। इसके बाद इन नेताओं ने वहां धरना दिया। कांग्रेस का कहना है कि राहुल को भी हिरासत में लिया गया है।

Post Top Ad