2461 स्कूली वाहनों का फिटनेश निरस्त, 197 स्कूली वाहनों का चालान, वाहनों के फिटनेश की हो नियमित जॉच - दयाशंकर सिंह - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 14, 2022

2461 स्कूली वाहनों का फिटनेश निरस्त, 197 स्कूली वाहनों का चालान, वाहनों के फिटनेश की हो नियमित जॉच - दयाशंकर सिंह

 ्


लखनऊ (मानवी मीडिया)01 जुलाई से 13 जुलाई के मध्य स्कूली वाहनों के खिलाफ की गई प्रवर्तन की कार्यवाही के तहत लखनऊ परिक्षेत्र में मानक के अनुरूप न पाये जाने पर कुल 194 स्कूली वाहनों, 03 ओवरलोड वाहनों के चालान की कार्यवाही के साथ ही फिटनेश की दृष्टि से उपयुक्त न पाये जाने पर 2461 वाहनों की फिटनेश निरस्त करने की कार्यवाही की गयी।

परिवहन मंत्री  दयाशंकर सिंह स्कूली वाहनों की फिटनेश, ओवरलोडिंग को लेकर दिशा-निर्देश दिये हैं कि बिना फिटनेश के कोई भी स्कूली वाहन सड़क पर नहीं चलना चाहिए। उन्होंने कहा है कि गाजियाबाद जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सभी क्षेत्रीय अधिकारी नियमित जॉच करते रहें।
उप परिवहन आयुक्त  निर्मल प्रसाद ने बताया कि लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 11213 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं एवं 2550 वाहन विद्यालयों से अनुबन्धित हैं। इस प्रकार कुल 13763 स्कूली वाहन लखनऊ परिक्षेत्र में संचालित हैं। जिसमें से 11098 वाहनों की चेकिंग की गयी। उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देशानुसार स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग एवं प्रवर्तन की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Post Top Ad