पीसीएस मुख्य परीक्षा-2021 में हापुड़ केंद्र से 11 अभ्यर्थी उत्तीर्ण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 15, 2022

पीसीएस मुख्य परीक्षा-2021 में हापुड़ केंद्र से 11 अभ्यर्थी उत्तीर्ण

लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से जारी सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के मुख्य परीक्षा परिणाम में राजकीय आईएएस पीसीएस कोचिंग सेंटर हापुड़ के 11 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हैं। 

   हापुड़ सेंटर के प्रभारी रिंकू राही ने बताया कि पीसीएस मुख्य परीक्षा-2021 में हापुड़ कोचिंग सेंटर से 11 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। अब इन्हें साक्षात्कार की तैयारी कराई जाएगी। उन्होंने बताया सफलता पाने वालों में वेद प्रकाश, मनीष कुमार, भीम, विवेक प्रकाश, इंद्र बहादुर, दुष्यंत कुमार और विनोद कुमार हैं। यही से अभ्युदय योजना के तहत तैयारी कर रहीं नीलम सिंह, अंकित, तीर्थराज और धीरेंद्र कुमार भी उत्तीर्ण हुए हैं। 

 उन्होंने परीक्षा की तैयारी के संबंध में बताया कि कोचिंग सेंटर में टेस्ट सीरीज पर सबसे अधिक ध्यान दिया गया। इसके तहत सेक्शन बनाकर तैयारी कराई गई, जिसके बाद फुल टेस्ट कराए गए। इसकी विशेषता यह रही कि टेस्ट के बाद उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के उपरांत अतिथि प्रवक्ताओं के द्वारा एक के बाद फीडबैक दिए गए। अभ्यर्थियों को इसका अधिक लाभ मिला। 

   उन्होंने बताया कि वर्तमान में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना और राजकीय आईएएस-पीसीएस कोचिंग केंद्र हापुड़ के संयुक्त तत्वाधान में सिविल सेवा मुख्य परीक्षा-2022, यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा-2022 और यूपीपीसीएस साक्षात्कार परीक्षा- 2021 की तैयारी कराई जा रही है। रिंकू राही ने बताया अभी सीएसई मुख्य परीक्षा-2022 की 14 अभ्यर्थी तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा यूपीपीसीएस-2022 के साक्षात्कार के लिए 28 आवेदन आ चुके हैं। 

   गौरतलब है कि हापुड़ में 2019 से तैनात समाज कल्याण अधिकारी रिंकू राही सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही कोचिंग सेंटर में अभ्यर्थियों का लगातार मार्गदर्शन कर रहे हैं।

बयान

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत समस्त कोचिंगों को सुदृढ़ किया जा रहा है और ऑन लाइन व्यवस्था का प्रयोग करते हुए सुविधा को हर जनपद तक पहुँचाया जाएगा। 

  असीम अरुण*

समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

Post Top Ad