13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत काआयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 15, 2022

13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत काआयोजन

लखनऊ (मानवी मीडिया) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुश्री निहारिका जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं श्री राम मनोहर नारायण मिश्रा, जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशानिर्देशन में शनिवार दिनांक 13 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है, जिसमें जनपद न्यायालय में बैंक वसूली वाद, किरायेदारी वाद, मोबाईल फोन व केबल सम्बन्धी नेटवर्क सम्बन्धी प्रकरण, आयकर, बैंक व वित्तीय संस्थाओं से सम्बन्धित प्रकरण, ऐसे प्रकरण जिनमें पारस्परिक सद्भावना हेतु आपसी सुलह समझौते से निपटाना चाहे, दीवानी वाद, चेक बाउन्स के मामलें और पारिवारिक न्यायालय में पारिवारिक विवादों का निस्तारण किया जायेगा।

मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की लोक अदालत का आयोजन मोती महल परिसर लखनऊ में उसी दिनांक को किया जायेगा। श्री रविन्द्र कुमार-11 मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (नार्थ) व श्री अमरजीत वर्मा, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (साउथ) के माननीय पीठासीन अधिकारीगण द्वारा सूचित किया गया है कि लोक अदालत से पूर्व प्री-ट्रायल बैठक आगामी दिनांक 19, 26 व 30 जुलाई तथा 01 व 06 अगस्त 2022 को मोती महल परिसर में आयोजित की जायेगी। प्री-ट्रायल बैठक में मोटर दुर्घटना प्रतिकर के दावेदारों व उनके अधिवक्ताओं तथा विपक्षी इंश्योरेन्स कम्पनियों न्यू इण्डिया इंश्योरेन्स, नेशनल इंश्योरेन्स, युनाईटेड इण्डिया, उ०प्र०राज्य सड़क परिवहन निगम तथा अन्य गैर सरकारी इंश्योरेन्स कम्पनियों द्वारा भाग लिया जायेगा।

वादकारीगण जिनके वाद मोटर दुर्घटना दावा अधिकरणों में विचाराधीन हों वह दिनांक 19, 26 व 30 जुलाई तथा 01 व 06 अगस्त 2022 को मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से सम्पर्क कर मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धी वाद राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 अगस्त 2022 में निस्तारित कराकर लाभान्वित हो सकते है।



Post Top Ad