12 वा स्थापना दिवस शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कर मनाया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 15, 2022

12 वा स्थापना दिवस शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कर मनाया

लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विगत कई वर्षों से शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट आपने एक लक्ष्य सड़क सुरक्षा पर सदैव दृढ़ संकल्पित है

शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट ने अपने १२वे स्थापना दिवस पर उतरेठिया चाहहय पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया।  अभियान में लोगो को को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमो की जानकारी दी गयी व कुछ नियमो का मौके पर पालन कराया गया । रात्रि में वाहन चालकों को वाहन चलाने में थोड़ी कठिनाई होती है। कभी कभी वाहनों की टेल लाइट ख़राब हनी क कारण वाहन ठीक से दिखाई नहीं देते।  इस सन्दर्भ में शुभम सोती फाउंडेशन के उपाध्यक्ष  आशुतोष सोती ने बैटरी रिक्शा व साइकिल रिक्शा पर रेडियम स्टीकर लगाने का कार्यक्रम बनाया।  कार्यक्रम का प्रारम्भ कार्यक्रम के मुख्या अथिति  अतुल कुमार सिंह,( ट्रैफिक इंस्पेक्टर) traffic inspector ने किया।  अतुल कुमार सिंहने बैटरी रिक्शा के चारो ओर रेडियम स्टीकर लगाया व यातायात नियमो का पालन करने का निवेदन किया।  

कार्यक्रम की अवधि में नितेश शुक्ला, traffic sub inspector, sailendra Kumar Sharma traffic head constable and Chandra Bhushan constable and शुभम सोती फाउंडेशन के उपध्यक्ष  अनवारुल अब्बासी और उनकी टीम ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर यातायात को संचालित किया। कार्यक्रम में हीरोमोटो कॉर्प के सुमित मिश्रा, सेफ्टी मैनेजर  ने हेलमेट क्यों आवश्यक होता है और ISI मार्क हेलमेट कैसे पहचाने की जानकारी दी 

कार्यक्रम के अंत में हेरोमोटो कॉर्प p5 motors के सौजन्य से कुछ हेलमेट वितरक किये गए।   


Post Top Ad