युवाओं के समग्र विकास हेतु दृढ़संकल्पित है, सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को 100 दिन के कार्यकाल में ही धरातल पर उतारा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 17, 2022

युवाओं के समग्र विकास हेतु दृढ़संकल्पित है, सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को 100 दिन के कार्यकाल में ही धरातल पर उतारा


लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने मीडिया सेन्टर लोकभवन में सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों पर आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान यह बात कही। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री  के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सेवा सुरक्षा और सुशासन के लिए समर्पित 100 दिन पूर्ण किये है। युवा कल्याण विभाग से संबंधित जानकारी देते हुए मंत्री  ने बताया कि युवाओं के समग्र विकास हेतु दृढ़संकल्पित सरकार ने विभिन्न जनपदों में खेलों को ग्राम पंचायत स्तर तक पहुँचाने, ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति अभिरूचि उत्पन्न करने एवं शारीरिक तथा मानसिक फिटनेस बनाए रखने हेतु मनरेगा कनवर्जेन्स के माध्यम से 132 खेल मैदान एवं 100 जिम की स्थापना कराई गई। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत 485 महिला मंगल दलों सहित कुल 1000 मंगल दलों का गठन किया गया।

 मंत्री  ने बताया कि खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत लखनऊ स्थित मऊ-मोहनलालगंज, बस्ती में बरगदहिया सूदीपुर, बाराबंकी में धरौली, सोनभद्र में नगांव तथा पीलीभीत स्थित सिमरिया महराजपुर के 05 बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल एवं रनिंग ट्रैक/फील्ड का निर्माण कराया गया। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत आगरा के चाहरवाटी, हमीरपुर के राठ तथा टिकरौली में ग्रामीण मिनी स्टेडियम का निर्माण पूर्ण कराया गया। उन्होने यह भी बताया कि युवाओं को रोजगार से जोड़ते हुए प्रत्येक माह 20000 प्रान्तीय रक्षक दल के जवानों की ड्यूटी लगाई गई। 

मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गांधी नगर गुजरात द्वारा पी०आरडी० जवानों के प्रशिक्षण संबंधी स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है तथा 19 जुलाई से प्रशिक्षण प्रारम्भ हो जायेगा इसी के साथ ही एन०आई०एस०, पटियाला में नव नियुक्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों एवं व्यायाम प्रशिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होने यह भी जानकारी दी कि केन्द्र सरकार के तेन्जिंग नॉर्गे एवार्ड की तर्ज पर प्रदेश में मुख्यमंत्री एडवेंचर एवॉर्ड की स्थापना अंतिम चरण मे है, जिसमें जल, थल एवं नभ के क्षेत्र में साहसिक कार्य करने वाले व्यक्तियों को रू पांच लाख की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह विवेकानन्द यूथ एवार्ड से पुरस्कृत युवाओं तथा मंगल दलों के ग्राम अथवा मोहल्लों को जाने वाले सम्पर्क मार्ग का नामकरण विजेताओं के नाम पर करने संबंधी विवेकानन्द पथ योजना का प्रारम्भ  किया जाना भी प्रस्तावित है।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव युवा कल्याण डिंपल वर्मा, विशेष सचिव आनंद कुमार सिंह, उपनिदेशक सीपी सिंह भी मौजूद रहे

Post Top Ad