मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने जलभराव से संक्रामण रोग के फैलने से बचाव हेतु नगर पालिकाओं को साफ-सफाई के निर्देश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 9, 2022

मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने जलभराव से संक्रामण रोग के फैलने से बचाव हेतु नगर पालिकाओं को साफ-सफाई के निर्देश

लखनऊः (मानवी मीडिया)   मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने बताया कि वर्षा ऋतु में जल भराव की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे जन सामान्य को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है और जल भराव की स्थिति में संक्रामक रोगों यथा सामान्यतः वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम, डिहाइड्रेशन आदि बीमारियाँ प्रकाश में आती हैं, जिनके रोकथाम के लिए आवश्यक तैयारियाँ किया जाना आवश्यक हैं।  

इस परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों व नगर निगम में साफ-सफाई व जल भराव की स्थिति में जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था हेतु निम्न बिन्दुओं पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करायें।

1. नगर निगम, नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में बड़े नालों, मझोले नालों व छोटे नालों की सफाई के सम्बन्ध में मण्डल स्तर से पूर्व में की गयी बैठक में निर्देशित किया जा चुका है यदि नालों/नालियों की सफाई का कार्य अवशेष है, तो अभियान के रूप Sewer Jetter, Suction machine इत्यादि Machineries का उपयोग करते हुए 10 दिवस में पूर्ण करायें।

2. बन्धों पर स्थित पम्पिंग स्टेशन से बैरल तक व बैरल से नदी तक की सफाई सिंचाई विभाग व नगर निगम के साथ संयुक्त अभियान चलाकर कराया जाये। सिंचाई विभाग के अधीन नालों की भी सफाई करा ली जाये।

3. बन्धों पर संचालित पम्पिंग स्टेशनों का तत्काल निरीक्षण कराएं और यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि सभी पम्पिंग स्टेशन पूर्ण क्षमता के साथ क्रियाशील रहें ताकि जल भराव की स्थिति से निपटा जा सके।

4. ऐसे स्थानों को चिन्हित कर लिया जाये जहाँ पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती है और जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है, वहाँ पर पम्प सेट लगाये जायें और लगाये जाने वाले पम्प सेट पूर्णतया क्रियाशील रहें तथा इनके संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में कार्मिकों की ड्यूटी लगा दी जाये। इसके अतिरिक्त सड़कों पर जहाँ-जहाँ गड्ढे (Black Spot) हैं, उन गड्ढों को भर दिया जाए ताकि जल भराव के समय सड़कों के गड्ढे दुर्घटना का कारण न बने।

5. वर्षा उपरान्त वर्षाजनित संक्रामक रोगों के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम, नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों के साथ संयुक्त अभियान समय से चलाकर सभी मोहल्लों में लार्वानाशक, कीटनाशक का छिड़काव कराया जाये तथा नियमित रूप से फागिंग कराया जाये। यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये कि संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रहे।

अतः आपसे अपेक्षा की जाती है कि तत्काल सभी सम्बन्धित विभागों को अपने स्तर से उपरोक्त बिन्दुओं अनुपालन सुनिश्चित करा लें। कार्यों की प्रगति की समीक्षा अधोहस्ताक्षरी द्वारा अगले सप्ताह की जायेगी।


Post Top Ad