गाजीपुर जिले से फैक्ट्री मेड 02 जीवित हैण्ड ग्रेनेड बरामद, 06 अभियुक्त गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 23, 2022

गाजीपुर जिले से फैक्ट्री मेड 02 जीवित हैण्ड ग्रेनेड बरामद, 06 अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया) एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को जनपद गाजीपुर के थाना क्षेत्र करण्डा से 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से फैक्ट्री मेड 02 जीवित हैण्ड ग्रेनेड बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।* 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः*

------------------------------------

1- विनय सिंह उर्फ विक्की पुत्र राम आशीष सिंह नि0 डिहवा दामोदरपुर थाना करण्डा, जनपद गाजीपुर।

2- महेश राजभर पुत्र महेन्द्र राजभर निवासी बन्दीपट्टी, थाना करण्डा, गाजीपुर।

3- नवीन पासवान पुत्र चन्द्रप्रकाश पासवान नि0 सिकन्दरपुर थाना करण्डा, गाजीपुर।

4- अभिषेक सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह नि0 सिकन्दरपुर थाना-करण्डा, गाजीपुर।

5- रोहन राजभर पुत्र स्व0 राम अवध राजभर नि0 दामोदरपुर थाना-करण्डा, गाजीपुर।

6- मनीष सिंह पुत्र राकेश सिंह नि0 बरहपुर, थाना-नन्दगज, गाजीपुर। 


*गिरफ्तार अभियुक्त से कुल बरामदगीः*

------------------------------------------

1- 02 अदद फैक्ट्री मेड जीवित हैण्ड ग्रेनेड।

2- 06 अदद मोबाइल फोन।

3- रू0 1,000/- नगद।

*गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थान व दिनांक-*

--------------------------------------------

गंगा किनारे ग्राम डिहवा, दामोदरपुर, थाना क्षेत्र करण्डा, गाजीपुर दिनांक 23-07-2022 

एसटीएफ उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा अवैध शस्त्रों व आयुधो की तस्करी व विक्री की रोकथाम व संलिप्त गिरोहो की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। 

अभिसूचना संकलन के क्रम में आज दिनांक 23-07-2022 को उ0नि0 अतुल चतुर्वेदी के नेतृत्व में उ0नि0 प्रदीप सिंह, मु0आ0 नीरज कुमार पाण्डेय, मु0आरक्षी सुशील कुमार सिंह, आरक्षी कमाण्डो विनोद कुमार यादव एसटीएफ मुख्यालय, लखनऊ की एक टीम जनपद गाजीपुर में मौजूद थी। इसी दौरान विशेष सूत्र से जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र करण्डा के गॉव बन्दीपट्टी डिहवा में गंगा किनारे कुछ लोग हैण्ड ग्रेनेड लेकर मौजूद है जो इस हैण्ड ग्रेनेड को किसी बड़े अपराधी को बेचने की फिराक में है। प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने के उद्देश्य से एसटीएफ टीम ग्राम बन्दीपट्टी डिहवा में गंगा के किनारे से 06 व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया तथा इसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई। 

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त महेश राजभर ने बताया कि मेरे गॉव के रहने वाले अरविन्द, रोहित व बृजभान चेन्नई में काम करते है, जो इस जीवित हैण्ड ग्रेनेड को वहीं से लेकर आये थे और हम लोगों को यह ग्रेनेड दिये और बोले कि इन दोनों हैण्ड गेनेड को किसी अच्छे अपराधी/माफिया गिरोह को बेचना है। जिस पर हम लोग जनपद गाजीपुर व वाराणसी में कई जगहो पर इसे बेचने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान नवीन उपरोक्त के माध्यम से कुख्यात माफिया धनजी गिरोह का सक्रिय सदस्य व थाना करण्डा गाजीपुर के हिस्ट्रीशीटर विनय सिंह उर्फ विक्की से सम्पर्क हुआ। विनय उर्फ विक्की वर्ष-2019 में हुई जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव की हत्या में शामिल था और हाल ही में जेल से छूटकर आया है, जिससे हम लोगों की इन दोनों जीवित हैण्ड ग्रेनेड को बेचने की बात चल रही थी। आज इसे बेचने के लिये यहॉ इकठ्ठा हुए थे।  

*विनय सिंह उर्फ विक्की का ज्ञात हुआ अपराधिक इतिहास निम्नवत हैः-*

  ---------------------------------------------------------------------------       

क्र0सं0 1 मु0अ0सं0 420/17 धारा 325, 504 भादवि थाना करण्डा, गाजीपुर

क्र0सं0 2 मु0अ0सं0 94/19 धारा 302 भादवि, थाना करण्डा, गाजीपुर

क्र0सं0 3 मु0अ0सं0 108/19 धारा 3/25/27ए आर्म्स एक्ट, थाना करण्डा, गाजीपुर

क्र0सं0 4 मु0अ0सं0 149/19 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट, थाना करण्डा, गजीपुर

क्र0सं0 5 मु0अ0सं0 144/21 धारा 2/3 गुण्डा एक्ट, थाना करण्डा गजीपुर

      गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध थाना करण्डा, गाजीपुर में मु0अ0सं0 129/2022 धारा 7/25 शस्त्र एवं आयुध अधि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी। 


-

Post Top Ad