यूपी एसटीएफ द्वारा 02 वर्ष से फरार चल रहे 01 लाख का इनमी विष्णु मिश्रा गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 25, 2022

यूपी एसटीएफ द्वारा 02 वर्ष से फरार चल रहे 01 लाख का इनमी विष्णु मिश्रा गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया) एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को जनपद भदोही के थाना गोपीगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 273/2020 धारा 323/504/449/347/387/419/420/467/468/ 471/474/120बी भादवि व मु0अ0सं0 379/20 धारा 376डी/342/506 भादवि में वांछित/ फरार चल रहे 01 लाख रूपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त विष्णु मिश्रा को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।  

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*

विष्णु मिश्रा पुत्र विजय मिश्रा निवासी खपटिहाॅं थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज हाल पता- फ्लैट नं0 69 प्रथम तल आनन्द लोक थाना डिफेन्स काॅलोनी जनपद दक्षिणी नई दिल्ली। 

*बरामदगी का विवरणः-


1- 01 अदद पासपोर्ट। 

2- 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस। 

3- 50 हजार रूपये नगद। 

*गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक*

फ्लैट नं0-205 ए-1विंग आक्सीजन वैली कोअपरेटिव हाऊसिंग सोसाइटी सोलापुर पुणे हाइवे थाना हडपसर जनपद पुणे (महाराष्ट्र) दिनांक 24-07-2022 समय- सांयकाल 06.10 बजे। 

उपरोक्त के संबंध में उल्लेखनीय है कि वादी श्री कृष्ण मोहन तिवारी पुत्र स्व0 बिन्देश्वरी तिवारी निवासी धनापुर कौलापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा स्थानीय पुलिस पर लिखित सूचना दी गयी थी कि विजय मिश्रा (पूर्व विधायक ज्ञानपुर भदोही), इसकी पत्नी श्रीमती रामलली मिश्रा व पुत्र विष्णु मिश्रा द्वारा वादी के मकान को जबरन गुण्डई के बल पर कब्जा कर लिया गया है और मारपीट कर उसके पी0डब्लू0डी0 व खनन विभाग की ठेकेदारी फर्म को हडप लिया गया तथा ठेकेदारी के सारे कार्य कराते हुये पैसा का लेन देने फर्जी तरीके से स्वयं के फर्म में किया जा रहा है। वादी की पैतृक सम्पत्ति को भी कूटरचित वसीयतनामा बनवा कर हडपने के लिये डराया धमकाया जा रहा है। इस सूचना पर जनपद भदोही के थाना गोपीगंज पर दिनांक 04-08-2020 को मु0अ0सं0 273/2020 धारा 323/504/449/ 347/387/ 419/420/467/468/ 471/474/120बी भादवि पंजीकृत किया गया था। इसी प्रकार वादिनी मुकदमा सरिता (काल्पनिक नाम) निवासी जैतपुरा थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी द्वारा दिनांक 18-10-2020 को थाना गोपीगंज जनपद भदोही पर लिखित सूचना दी गयी कि विजय मिश्रा (पूर्व विधायक ज्ञानपुर भदोही), विष्णु मिश्रा व विकास मिश्रा द्वारा उसे बन्धक बनाकर बलात्कार किया गया तथा उसकी व्यक्तिगत फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गयी। इस सूचना पर थाना गोपीगंज भदोही पर मु0अ0सं0 379/20 धारा 376डी/342/506 भादवि विष्णु मिश्रा आदि के विरूद्ध नामजद पंजीकृत करते हुये उपरोक्त दोनों अभियोग की विवेचना स्थानीय पुलिस द्वारा प्रारम्भ करते हुये विष्णु मिश्रा के अतिरिक्त अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी की गयी थी। इसी दौरान उक्त दोनों अभियोग की विवेचना उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी को स्थानान्तरित की गयी। उक्त दोनों अभियोग में विष्णु मिश्रा लगभग 02 वर्ष से फरार चल रहा था, जिसके विरूद्ध उपरोक्त दोनों अभियोगों में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा 01 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। उक्त विष्णु मिश्रा को गिरफ्तार करने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक एस0टी0एफ0 उ0प्र0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी को आवश्यक निर्देश दिये गये थे। फरार/वांछित विष्णु मिश्रा के पुणे (महाराष्ट्र) के आस-पास लुकछिप कर रहने की सूचना प्राप्त हो रही थी कि इसी क्रम में श्री शैलेश प्रताप सिंह पुलिस उपाधीक्षक एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में निरीक्षक श्री अमित श्रीवास्तव, उ0नि0 अंगद सिंह यादव व हे0कां0 राहुल सिंह की टीम धरातलीय अभिसूचना संकलन हेतु पुणे (महाराष्ट्र) में मौजूद थी, कि दिनांक 24-07-2022 को अभिसूचना संकलन से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त विष्णु मिश्रा के फ्लैट नं0-205 ए-1विंग आॅक्सीजन वैली कॉपरेटिव हाऊसिंग सोसाइटी सोलापुर पुणे हाइवे थाना हडपसर जनपद पुणे पर मौजूद होने की संभावना है। इस पर एस0टी0एफ0 वाराणसी टीम द्वारा तत्काल उक्त स्थान पर पहुॅंच कर दबिश देकर विष्णु मिश्रा को गिरफ्तार करते हुये उपरोक्त बरामदगी की गयी। 

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता विजय मिश्रा (पूर्व विधायक ज्ञानपुर भदोही) व अन्य सहयोगियों को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था तथा उसकी गिरफ्तारी हेतु एस0टी0एफ0 वाराणसी द्वारा लगातार उसके छुपने के स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। इससे वह डर कर भदोही से मुम्बई भाग आया था। कुछ दिन मुम्बई में अपने बहने के यहाॅं रूकने के बाद वहाॅं से हैदराबाद भाग गया तथा विभिन्न होटल व गेस्ट हाऊस आदि छुप कर रह रहा था। माह नवम्बर 2021 में वह पुणे आया, जहाॅं पर उसके रिश्तेदार दिनेश पाण्डेय ने किराये पर फ्लैट लेकर उसे दिया था, जहाॅं पर वह लुकछिप कर रह रहा था। इस दौरान उसने अपने किसी भी करीबी व्यक्ति से सम्पर्क नही किया ताकि वह पकड़ा न जा सके। 

विष्णु मिश्रा पुत्र विजय मिश्रा का अपराधिक इतिहास निम्नवत् हैः-

क्रसं मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद

क्रसं 1 मु0अ0सं0 688/09 धारा 419/420/467/468भादवि थाना गोपीगंज भदोही

क्रसं 2 मु0अ0सं0 1141/09 धारा 3/25आम्र्स एक्ट थाना गोपीगंज भदोही

क्रसं 3 मु0अ0सं0 273/20 धारा 323/504/449/347/387/419/420/ 467/468/471/474/120बी भादवि थाना गोपीगंज भदोही

क्रसं 4 मु0अ0सं0 375/20 धारा 174ए भादवि थाना गोपीगंज भदोही

क्रसं 5 मु0अ0सं0 379/20 धारा 376डी/342/506 भादवि थाना गोपीगंज भदोही

क्रसं 6 मु0अ0सं0 244/20 धारा 216 भादवि व 3/25 आम्र्स एक्ट थाना गोपीगंज भदोही

क्रसं 7 मु0अ0सं0 194/21 धारा 147/148/452/323/504/506/307/511/ 392/120बी भादवि थाना जैतपुरा वाराणसी

क्रसं 8 मु0अ0सं0 265/21 धारा 174ए भादवि थाना गोपीगंज भदोही

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त विष्णु मिश्रा को पुणे की स्थानीय न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त किये जाने की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post Top Ad