सिनेमाघर ही नहीं OTT पर भी साउथ फिल्मों का दबदबा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 4, 2022

सिनेमाघर ही नहीं OTT पर भी साउथ फिल्मों का दबदबा


मुंबई (मानवी मीडियासाउथ की फिल्मों ने हाल ही में तहलका मचा रखा है। जहां बॉलीवुड फिल्में सफल होने के लिए संघर्ष करती दिखीं, वहीं एक के बाद एक साउथ की 
फिल्मों ने जबरदस्त कलेक्शन किया है। यही वजह है कि बॉलीवुड वर्सेस साउथ फिल्मों की चर्चा चल पड़ी। हिंदी भाषी क्षेत्रों में जिस तरह ‘पुष्पा‘, ‘आरआरआर‘ और ‘केजीएफ‘ चैप्टर 2 ने प्रदर्शन किया उसके बाद ट्रेड एनालिस्ट भी हैरान हो गए। सिनेमाघरों के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी साउथ फिल्मों ने कब्जा जमा रखा है। एक नजर डालते हैं नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेडिंग फिल्मों पर।

टॉप 10 ट्रेडिंग लिस्ट

मलयालम फिल्म ‘जन गण मन‘  2 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। पृथ्वीराज सुकुमारन की यह फिल्म लीगल ड्रामा है। फिल्म के नेटफ्लिक्स पर आते ही यह ट्रेंडिंग में पहले नंबर पर काबिज हो गई। इस फिल्म को समीक्षकों की ओर से भी सराहमना मिली थी। ‘जन गण मन‘ के बाद दूसरे नंबर पर ‘आरआआर‘ है। फिल्म ने बॉक्स पर ताबड़तोड़ कमाई की और नए रिकॉर्ड बनाए। एसएस राजा मौली की इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण मुख्य भूमिका में हैं। तीसरे नंबर पर हॉलीवुड फिल्म ‘इंटरसेप्टर‘ ट्रेंड कर रही है। फिल्म टॉइम बॉम्ब थ्रिलर है। 

शाहिद और आलिया की फिल्म

ट्रेडिंग लिस्ट में चौथे नंबर पर शाहिद कपूर की ‘जर्सी‘ है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी। इसकी कहानी क्रिकेट के इर्द गिर्द बुनी गई है। इस साल की हिट फिल्मों में आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘ है। नेटफ्लिक्स ट्रेंडिंग लिस्ट में यह पांचवें नंबर पर टिकी है।

राजीव कपूर की आखिरी फिल्म

अभिनेता राजीव कपूर की आखिरी फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर‘ नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई। फिल्म छठवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म में संजय दत्त भी अहम रोल में हैं। सुपरस्टार विजय और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘रॉ बीस्ट‘ हिंदी छठवें नंबर पर है। सातवें पर ‘जन गण मन‘ का ही तेलुगू वर्जन है। इस तरह एक ही फिल्म ने दो स्थानों पर कब्जा किया हुआ है। 

आखिरी दो स्थान

प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधे श्या‘म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी लेकिन ओटीटी पर यह ठीक-ठाक रिस्पॉन्स कर रही है और नौवें नंबर है। आखिरी पायदान पर हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रज‘ है।

Post Top Ad