मुख्यमंत्री ने युवाओं को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा के उपरान्त पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 16, 2022

मुख्यमंत्री ने युवाओं को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा के उपरान्त पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी

 अग्निपथ योजना देश की रक्षा शक्ति को और

अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम

मुख्यमंत्री ने युवाओं को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार अग्निवीरों को भारतीय
सशस्त्र बलों में सेवा के उपरान्त पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी

अग्निपथ योजना युवाओं के जीवन को नया आयाम प्रदान करने के साथ ही उनके
भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी, इसके दृष्टिगत युवा किसी के बहकावे में न आयें

प्रधानमंत्री  के नेतृत्व और मार्गदर्शन में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार
युवा शक्ति के उन्नयन एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध


लखनऊ (
मानवी मीडिया) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि अग्निपथ योजना देश की रक्षा शक्ति को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह योजना युवाओं को राष्ट्र एवं समाज की सेवा हेतु तैयार करेगी। राष्ट्र सेवा के लिए संकल्पित हमारे अग्निवीर देश की अमूल्य निधि होंगे। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा के उपरान्त पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी।
मुख्यमंत्री  ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के जीवन को नया आयाम प्रदान करने के साथ ही उनके भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। इसके दृष्टिगत युवा किसी के बहकावे में न आयें। प्रधानमंत्री  के नेतृत्व और मार्गदर्शन में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार युवा शक्ति के उन्नयन एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। अग्निपथ योजना देश के युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा के लिए एक आकर्षक भर्ती योजना है। अग्निवीर बढ़ते भारत के बढ़ती आकांक्षाओं के अनुरूप राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक योगदान दे सकेंगे। राष्ट्र सेवा की अवधि के दौरान अग्निवीरों को विभिन्न सैन्य कौशल और अनुभवों की प्राप्ति होगी तथा उनके अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, साहस एवं शारीरिक फिटनेस में भी वृद्धि होगी।

Post Top Ad