बीपीएल राशनकार्ड के सहारे जीने को मजबूर पूर्व विधायक, बेटे कर रहे मजदूरी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 24, 2022

बीपीएल राशनकार्ड के सहारे जीने को मजबूर पूर्व विधायक, बेटे कर रहे मजदूरी

नई दिल्ली(
मानवी मीडिया): आज के समय में सरपंच से लेकर मंत्री तक हर किसी के पास बंगला, गाड़ियां और नौकर चाकर होना आम बात है। कोई छोटी गाड़ी से चलता है तो किसी के पास महंगी लग्जरी कारें हैं। कुछ विधायकों को लाखों की सैलरी-पेंशन भी कम लग रही है, लेकिन गुजरात के पूर्व विधायक जेठाभाई राठौड़ की कहानी सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे। उन्हें न तो पेंशन मिल रही है और न ही सरकार की तरफ से खास मदद। दरअसल, गुजरात के साबरकांठा जिले के छोटे से गांव टेबड़ा के रहने वाले जेठाभाई राठौड़ ने 1967 में खेड़ब्रम्हा विधानसभा में कांग्रेस के सामने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 17,000 वोटों से जीत हासिल की थी। उस समय उन्होंने साइकिल से चुनाव प्रचार किया था।

लोग कहते हैं कि जेठाभाई उस समय खेड़ब्रम्हा से गांधीनगर सरकारी बस से ही जाते थे। पांच वर्षों में स्थानीय इलाकों सहित पूरी विधानसभा में साइकिल से यात्रा करने वाले यह विधायक जनता के सुख-दुख में भागीदार बने रहे, लेकिन फिर भी सरकार की ओर से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है। वहीँ, पेंशन को लेकर जेठाभाई ने कोर्ट में न्याय मांगा था। लंबे समय तक लड़ाई लड़ने के बाद कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था, इसके बावजूद उन्हें आज तक पेंशन नहीं मिली। जेठाभाई के पांच बेटे और उनका परिवार है, जो मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है।

पूर्व विधायक का पूरा परिवार BPL राशन कार्ड के सहारे जीवन यापन करने को मजबूर है। लोगों का कहना है कि जिस विधायक ने बस नहीं है। अब परिवार सरकार से गुहार लगा रहा है कि उनकी मदद की जाए। वर्तमान समय में सरपंच तक शानदार जिंदगी जीते हैं। एक विधायक की एक महीने की सैलरी 2 लाख से 2.5 लाख रुपए तक है। ऐसे में 5 साल के कार्यकाल में करीब 12 करोड़ रुपए बनते हैं, लेकिन गुजरात के एक पूर्व विधायक जेठाभाई राठौड़ की दयनीय स्थिति को देखते हुए कई सवाल उठते है

Post Top Ad