नेशनल हेराल्ड केस: राहुल गांधी को ईडी ने जारी किया नया सम्मन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 3, 2022

नेशनल हेराल्ड केस: राहुल गांधी को ईडी ने जारी किया नया सम्मन

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अब 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने के लिए कहा गया है, क्योंकि उन्होंने नई तारीख की मांग थी। बता दें कि राहुल फिलहाल देश से बाहर हैं। ऐसे में उन्होंने ईडी से अपील की थी कि उन्हें पांच जून के बाद किसी भी दिन पेश होने की तारीख दी जाए। उनकी अपील मानते हुए पेशी की तारीख आगे बढ़ा दी गई और नया समन जारी किया गया।

बता दें कि राहुल ही नहीं उनकी मां और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी आठ जून को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में पेश होना है। हालांकि वे कोरोना संक्रमित हो गई हैं और खुद को आइसोलेट कर लिया है। लेकिन पार्टी की ओर से कहा गया है कि सोनिया की तबीयत का पेशी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उनमें हल्का बुखार और कुछ अन्य लक्षण विकसित हुए हैं। ऐसे में उन्हें आवश्यक चिकित्सा दी जा रही है। वो फिलहाल आइसोलेशन में हैं। लेकिन इसका उनकी पेशी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। गौरतलब है कि सोनिया ही नहीं उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। शुक्रवार को ये जानकारी सामने आई है।

Post Top Ad