यूपी पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों का विवरण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 8, 2022

यूपी पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों का विवरण


यूपी (मानवी मीडिया
कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर: थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस व चैन स्नैचिंग करने वाले बदमाशों के बीच सेक्टर 33 व सेक्टर 35 के मध्य रोड नोएडा पर हुई मुठभेड में 02 लुटेरे बदमाशों- विनोद उर्फ सोनू सिंह उर्फ अमन निवासी शक्ति नगर नार्थ दिल्ली व भारत निवासी नंदनगरी दिल्ली को गोली लगने से घायल होकर चेन खरीदने वाले 01 सुनार विजय सिन्दे निवासी डीएलएफ भोपूरा थाना साहिबाबाद गाजियाबाद के साथ गिरफ्तार किये गये हैं. अभियुक्तगण के कब्जे से लूट/स्नैचिंग की 06 सोने की चैन, 02 देशी तमंचे, कारतूस, घटना मे प्रयुक्त 01 पल्सर मोटरसाइकिल फर्जी नंबर की बरामद की गई है.

जनपद जौनपुर: थाना सुजानगँज पुलिस की मुखबिर की सूचना पर सरोज विद्याशंकर डिग्री कॉलेज फरीदाबाद के पास हुई शातिर अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में दुष्कर्म के मुकदमें में वांछित अभियुक्त जितेंद्र निवासी देवापुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर को गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किये गए हैं.

 जनपद सहारनपुर: थाना बिहारी गढ़ पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ मे सलमान निवासी हुसैन बस्ती थाना मण्डी, सहारनपुर को घायल होकर उसके 02 अन्य साथियों- हसीम व शुएब के साथ गिरफ्तार किया गया है जबकि बदमाशों की गोली से मुख्य आरक्षी देवेन्द्र सिंह दाहिने बाजू में गोली लगने से घायल हो गया. अभियुक्तगण पर चोरी, गोकशी आदि के करीब 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं. अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचा, कारतूस, 01 चाकू, 01 कार, 01 बाइक, 02 जिन्दा गोवंश व गोकशी के उपकरण बरामद किये गए हैं.

जनपद मीरजापुर: थाना पड़री पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोहनपुर पहाड़ी तिराहा पर 01 ट्रक सवार 02 शातिर गाँजा तस्करों- गोविन्द निवासी मेहताखेड़ी थाना बड़वाह जनपद खरगोन मध्य प्रदेश व जमील खां निवासी सनावद थाना सनावद जनपद खरगोन मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से ट्रक में लदा 07 क्विंटल 60 किलोग्राम अवैध गांजा अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 01.50 करोड़ रुपये बरामद किया गया है.

जनपद प्रतापगढ़: थाना लालगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर हण्डौर तिराहे के पास से शातिर गांजा तस्कर- जयसिंह यादव निवासी भुवालपुर किला कटरा मेदनीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से लगभग 12 लाख रुपये कीमत का 77 किलो 440 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है.

जनपद बलरामपुर: थाना कोतवाली उतरौला पर दर्ज वर्ष 2020 के गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में मानीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अभियुक्त निगाह निवासी बथनी पिपरा याकूब थाना कोतवाली उतरौला को न्यायालय फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम द्वारा 02 वर्ष के कठोर कारावास व 5000₹ अर्थदंड से दंडित किया गया है. अर्थदंड अदा न करने पर 01 माह का अतिरिक्त कारावास भोगना होगा.

जनपद संतकबीरनगर: थाना दुधारा पर दर्ज वर्ष 2007 के नाबालिग के व्यपहरण के मुकदमे में मानीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा मो. अशफाक निवासी पचदेउरा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को 05 वर्ष के कठोर कारावास व 10000₹ के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है. अर्थदण्ड न अदा करने पर अभियुक्त को 01 वर्ष के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गई है.

जनपद बस्ती: थाना कलवारी पुलिस द्वारा वर्ष 2003 के गंभीर चोट पहुँचाने के मुकदमे में मानीटरिंग सेल व थाना दुबौलिया पुलिस की प्रभावी पैरवी से 01 अभियुक्त जुबेर अहमद निवासी ग्राम कुसौरी थाना कलवारी जनपद बस्ती को न्यायालय एएसजे न्यायाधीश-7 बस्ती द्वारा 05 वर्ष  के सश्रम कारावास व रुपया 3500₹ के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी है.

 जनपद शामली: थाना बाबरी पर दर्ज वर्ष 2017 के आर्म्स एक्ट को मुकदमे में मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप अभियुक्त राहुल निवासी बाबरी को न्यायालय द्वारा 03 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई है.

 जनपद सीतापुर: थाना महोली पुलिस व थाना मिश्रिख पुलिस द्वारा जिलाधिकारी महोदय के आदेश से गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में निरुद्ध 02 अभियुक्तगण- मुजीब अहमद निवासी मोहल्ला बट्सगंज थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर व प्रियांशू उर्फ लालू राठौर निवासी मोहल्ला रामबाग थाना मिश्रिख सीतापुर की आपराधिक कृत्यों से अर्जित कुल 61 लाख रूपए की सम्पत्ति को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत जब्त किया गया है.

Post Top Ad