उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 1, 2022

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों

लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों के विवरण निम्नवत है 

01. *यूपी एसटीएफ:* एसटीएफ लखनऊ व थाना माल लखनऊ ग्रामीण पुलिस द्वारा *हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे 25000₹ के इनामिया अपराधी* अभय सिंह उर्फ अज्जू निवासी बरावन कला थाना ठाकुरगंज लखनऊ को गिरफ्तार किया गया है. 

02. *जनपद कौशाम्बी:* थाना मोहब्बतपुर पइन्सा में *दिनांक 24/25.05.2022 की रात्रि में घटित लूट की घटना का अनावरण* करते हुए मुखबिर की सूचना पर ग्राम सभा थोन के सुनसान स्थान पर कार सवार बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में अभियुक्त नन्हा निवासी ग्राम नारा थाना मंझनपुर को *गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया है* जबकि अन्य साथी फरार हो गये. *अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस व 01 कार बरामद किया गया है.*

03. *जनपद आजमगढ़:* थाना अहरौला पुलिस द्वारा *दिनांक 29.05.2022 को स्कार्पियों में बैठे व्यक्तियों द्वारा स्वयं को एसओजी का बताकर पूछताछ के लिए अपनी गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर मारपीट कर 10 लाख रूपये की फिरौती हेतु अपहरण की घटना का सफल अनावरण* करते हुए अपरणकर्ता सीआईए नामक एजेन्सी के 04 संचालकों राजेंद्र पाठक, सूर्यभान गौतम, प्रहलाद मौर्य व मनीष पाठक को गोसाईपुरा ग्राम के सामने स्थित अन्डर ग्राउन्ड पुलिया पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से फिरौती में वसूले 01 लाख 28 हजार रुपया नगद, 4.6 लाख रूपये के आभूषण, 01 बन्दूक नजायज, कारतूस, घटना में प्रयुक्त 01 स्कार्पियों तथा फिरौती के पैसे से खरीदी गयी 01 मोटरसाकिल बरामद हुई है.*

04. *जनपद शाहजहॉंपुर:* थाना जैतीपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गौहापुर पुल के पास ग्राम गौहापुर से अभियुक्त अनीस निवासी ग्राम कुलुआबोझ थाना जैतीपुर जिला शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्त के कब्जे/निशांदेही से चोरी के 26 एन्ड्राइंड मोबाईल फोन कीमत लगभग 05 लाख रुपये बरामद किये गये  हैं.*

05.*जनपद मथुरा:* थाना बल्देव पुलिस, सर्विलांस व स्वाट टीम संयुक्त टीम द्वारा *मोबाइल टावरों से बैटरियाँ व अन्य इलैक्ट्रोनिक सामान की चोरी करने वाले 08 शातिर चोरों-* कन्हैया, मोहन लाल, प्रवीन कुमार, पप्पू उस्मानी, बिजेन्द्र सिंह, शहजाद चौधरी, शहबाज मलिक व मुशीर अहमद को दौलतपुर अन्डरपास सर्विस रोड से चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 13 मोबाइल टावर बैटरी , 02 मोबाइल टावर रैक्टीफायर, 06 फीडर केबिल, 01 तमंचा देशी, कारतूस व 01 गाडी वैगनआर बरामद किया था.

06. *जनपद कुशीनगर:* थाना कोतवाली हाटा पुलिस द्वारा कस्बा नाला हाटा के पास से *भिन्न भिन्न ब्रांड की नकली शैम्पू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 03 अभियुक्तगण-* इकरार खान, नीरज कुमार कुशवा व सामुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 05 लाख रुपये के विभिन्न बड़े ब्रांड के 2576 पीस नकली शैम्पू, 14 किलो नकली शैम्पू बनाने का पाउडर, 04 खाली गैलन, 01 टब में बनाया हुआ 05 लीटर शैम्पू व  4000₹ नगद बरामद किया गया है.*

07. *जनपद रायबरेली:* थान डलमऊ पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर *02 शातिर मादक पदार्थ तस्करों-* रघुनाथ गोसाई निवासी ताजपुर रोड जनपद लुधियाना ग्रामीण पंजाब तथा संतोष राठौर निवासी ट्रांसपोर्ट नगर जनपद लुधियाना ग्रामीण पंजाब को दीनगंज मोड़ से गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 06 कुंतल 12 किलोग्राम अवैध गाँजा, 01 डीसीएम,02 तमंचा, कारतूस, 03 मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं. अभियुक्तगण उडीसा से गांजा लाकर पंजाब में बेचते हैं.*

08. *जनपद सीतापुर:* थाना महमूदाबाद पुलिस द्वारा *गैंगेस्टर एक्ट  के मुकदमे में वांछित टॉप 10 अपराधी व 25000₹ के इनामिया* सलीमउल्ला निवासी खुदागंज अमीरगंज थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

09. *जनपद सीतापुर:* थाना रेउसा व थाना हरगांव पुलिस टीमों द्वारा *02 अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए कुल 03 अभियुक्तगण-* अब्दुल अजीज, सुलफयान  व सालजम खां को विभिन्न स्थानों से अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. *अभियुक्तगण के कब्जे से मौके से कुल 05 निर्मित शस्त्र, 09 अर्द्धनिर्मित शस्त्र, कारतूस एवम् अवैध शस्त्र बनाने व मरम्मत के उपकरण बरामद  हुए हैं.*

10. *जनपद सुलतानपुर:* थाना लम्भुआ व थाना चांदा पुलिस द्वारा राजस्व विभाग के सहयोग से *गोमांस तस्कर* पलालू उर्फ जावेद आलम उर्फ सोनू निवासी तातोमुरैनी थाना चांदा जनपद सुलतानपुर की *धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत अपराध से अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति निर्माणाधीन मकान दो मंजिला मूल्य लगभग 40 लाख रुपये कुर्क की गई है.*

11. *जनपद सोनभद्र:* थाना बभनी पुलिस द्वारा *हत्या के मुकदमे में मानीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप* न्यायालय द्वारा अभियुक्त राजकुमार निवासी सांगोबांध थाना बभनी जनपद सोनभद्र को *आजीवन कारावास व 50 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है.* अर्थदण्ड न अदा करने पर 01 वर्ष के अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा.

12. *जनपद बस्ती:* थाना कोतवाली पर दर्ज *वर्ष 2014 दहेज हत्या को मुकदमे मेें मानीटरिंग सोल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप* 01 अभियुक्त रामसजीवन निवासी जरवनी थाना कोतवाली जनपद बस्ती व 01 अभियुक्ता कौशिल्या निवासी जरवनी थाना कोतवाली जनपद बस्ती को न्यायालय जिला जज न्यायालय बस्ती द्वारा *10 वर्ष के सश्रम कारावास व रुपया 9000₹ के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है.*


Post Top Ad