योगी सरकार ने हर कोर्स के हिसाब से जारी की लिस्‍ट : कॉलेज बीटेक-एमटेक-एमबीए के लिए इससे ज्‍यादा नहीं ले पाएंगे फीस - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 29, 2022

योगी सरकार ने हर कोर्स के हिसाब से जारी की लिस्‍ट : कॉलेज बीटेक-एमटेक-एमबीए के लिए इससे ज्‍यादा नहीं ले पाएंगे फीस


लखनऊ (मानवी मीडिया
यूपी के प्राइवेट कॉलेज अब मनमानी फीस नहीं वसूल सकेंगे। योगी सरकार बीटेक-एमटेक-एमबीए-एनसीए-बी.फार्मा-एम.फार्मा-डिप्‍लोमा सहित कई कोर्सों की फीस निर्धारित करने की तैयारी कर रही है। 


राज्‍य सरकार द्वारा गठित प्रवेश और फीस नियमन समिति ने प्रस्‍तावित फीस का विवरण जारी करते हुए सभी संस्‍थाओं के इस पर आपत्ति के लिए 30 दिन का समय दिया है। यदि संस्‍थान 30 दिन के अंदर आपत्ति नहीं देते हैं तो सरकार मान लेगी कि उन्‍हें इस फीस पर कोई आपत्ति नहीं है। 

यूपी के प्राइवेट कॉलेज अब मनमानी फीस नहीं वसूल सकेंगे। योगी सरकार बीटेक-एमटेक-एमबीए-एनसीए-बी.फार्मा-एम.फार्मा-डिप्‍लोमा सहित कई कोर्सों की फीस निर्धारित करने की तैयारी कर रही है। राज्‍य सरकार द्वारा गठित प्रवेश और फीस नियमन समिति ने प्रस्‍तावित फीस का विवरण जारी करते हुए सभी संस्‍थाओं के इस पर आपत्ति के लिए 30 दिन का समय दिया है। यदि संस्‍थान 30 दिन के अंदर आपत्ति नहीं देते हैं तो सरकार मान लेगी कि उन्‍हें इस फीस पर कोई आपत्ति नहीं है। 

सहमति या असहमति बताना अनिवार्य 
समिति ने सभी डिग्री-डिप्‍लोमा स्‍तरीय संस्‍थानों को निर्देश दिया है कि वे मानक शुल्‍क से सहमत हों या असहमत अपना विकल्‍प आनलाइन माध्‍यम से जरूर बता दें। जो संस्‍थान 30 दिन के अंदर ऐसा नहीं करेंगे मान लिया जाएगा कि उन्‍हें कोई आपत्ति नहीं है। 

Post Top Ad