ऐसी कार्रवाई हो कि कोई कानून व्यवस्था को हाथ में लेने का गुनाह ना करे : सीएम योगी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 13, 2022

ऐसी कार्रवाई हो कि कोई कानून व्यवस्था को हाथ में लेने का गुनाह ना करे : सीएम योगी


लखनऊ (मानवी मीडिया)  
पिछले दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कार्रवाई ऐसी हो जो नजीर बने। इसके निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी से कहा है कि प्रदेश की शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी तरह की छूट न दी जाए। कार्रवाई ऐसी हो जिससे भविष्य में कोई भी कानून व्यवस्था हाथ में लेने का गुनाह न करे। मुख्यमंत्री रविवार को अपने आवास पर गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बीते दिनों हुई घटनाओं की समीक्षा कर रहे थे।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सीसीटीवी और अन्य वीडियो के माध्यम से हर व्यक्ति की पहचान करें और कार्रवाई करें। उन्होंने धर्म गुरुओं, सिविल सोसाइटी, शांति समिति से निरंतर संवाद रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य आरोपियों और साजिशकर्ताओं के आय के स्रोतों की पड़ताल करने, क्षति की वसूली संबंधित आरोपितों से ही करने और आरोपियों के खिलाफ  एनएसए या गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

उधर, सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई विभिन्न कानूनों के तहत की जा रही है। यूपी गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 ए के तहत अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति का धवस्तीकरण या जब्तीकरण किया जा सकता है।

Post Top Ad