गेहूं खरीद को लेकर सीएम योगी का नया आदेश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 15, 2022

गेहूं खरीद को लेकर सीएम योगी का नया आदेश


लखनऊ (मानवी मीडिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में गेहूं खरीद की सुस्त चाल को गंभीरता से लिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गेहूं खरीद की अंतिम तिथि 30 जून तक तुरंत बढ़ाई जाए। अधिकारी सुनिश्चित करें कि किसाों को कोई दिक्कत न होने पाए।

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश बुधवार को अपने आवास पर हुई टीम-9 की बैठक में उच्चाधिकारियों को दिए। दरअसल, आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बुधवार को खबर प्रकाशित की थी कि यूपी में गेहूं खरीद की बुधवार को अंतिम तारीख है और किसानों से बहुत ही कम गेहूं खरीदा गया है। हालत यह है कि सरकारी अधिकारी गेहूं खरीद का लक्ष्य हासिल नहीं कर सके। 

इस पर मुख्यमंत्री ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के हित संरक्षण को सुनिश्चित करते हुए गेहूं खरीद की प्रक्रिया आगामी 30 जून तक जारी रखा जाए। अधिकारी क्रय अवधि बढ़ाने का आदेश तत्काल प्रभावी करें। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि आगामी दिनों में मॉनसून-बारिश की संभावना को देखते हुए खरीदे जा रहे गेहूं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि इसमें लापरवाही करने वाले अधिकारियों -कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post Top Ad