ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय में साइकिल रैली का अयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 3, 2022

ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय में साइकिल रैली का अयोजन


लखनऊ: (मानवी मीडिया)आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के अवसर पर केएमसी भाषा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व साइकिल दिवस पर विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली का आयोजन कुलपति प्रो. एन.बी.सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। भाषा विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. सौबान सईद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को प्रारंभ किया। साथ ही रैली के समापन पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि साइकिल के द्वारा हम अपने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण का भी ध्यान रख सकते हैं। साइकिल रैली कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ जावेद अख्तर कार्यक्रम अधिकारी डॉ नलिनी मिश्रा, डॉ. पूनम चौधरी, डॉ. शचींद्र शेखर, डॉ. जफरून नकी, डॉ. अभय कृष्णा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शिरीन, सबीह अहमद, नदीम, अब्दुल कादिर और खुशबू आदि ने प्रतिभाग किया।

Post Top Ad