कानपुर हिंसा: योगी ने दिए उपद्रवियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के आदेश, संपत्ति भी होगी जब्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 3, 2022

कानपुर हिंसा: योगी ने दिए उपद्रवियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के आदेश, संपत्ति भी होगी जब्त

कानपुर (मानवी मीडिया): कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान हुई हिंसा को लेकर सीएम योगी बेहद सख्त हो गए हैं। सीएम योगी ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने और बुलडोजर भी चलाने की तैयारी की जा रही है। उपद्रवियों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी। उपद्रव में अब तक 18 लोगों को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो के आधार पर अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

शुक्रवार को कानपुर में एक समुदाय के सदस्यों द्वारा शुक्रवार की नमाज के बाद बेकनगंज इलाके में दुकानों को बंद करने के लिए मजबूर करने के बाद सांप्रदायिक झड़प हो गई। सदस्यों ने भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में बाजार बंद करने की घोषणा की थी। जुमे की नमाज के बाद एक समुदाय के लोगों ने दुकानें बंद करवाना शुरू कर दिया तो दूसरे समुदाय ने इसका विरोध किया। इसके बाद झड़पें हुईं, पथराव और ईंट-पत्थरबाजी भी शुरू हो गई। सूत्रों ने बताया कि बदमाशों ने हवा में फायरिंग भी की थी। घटना के बाद 18 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है और अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि भड़काने के कारणों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है। संयोग से, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसी समय पड़ोसी जिले कानपुर देहात में थे, जब झड़पें शुरू हुईं।

Post Top Ad