निशातगंज में कैम्प लगाकर वितरित किया गया निशुल्क चश्मा व औषधियां - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 26, 2022

निशातगंज में कैम्प लगाकर वितरित किया गया निशुल्क चश्मा व औषधियां


लखनऊ: (मानवी मीडिया)लखनऊ स्थित निशातगंज के पेपर मिल कॉलोनी में उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी एवं एन०जी०ओ के माध्यम से आज आयुष हेल्थ कैंप एवं निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक  अरविंद एवं मुकेश महाराज द्वारा किया गया।

यह जानकारी देते हुए मिशन निदेशक  सुखलाल भारती ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को निशुल्क दवाएं और चश्मे का वितरण करना है। उन्होंने बताया कि लगभग 100 से अधिक लोगों को निःशुल्क चश्मा दिया गया और 200 से अधिक लोगों को निःशुल्क आयुष औषधियों का वितरण किया गया।

सुखलाल भारती ने बताया क्या इस तरह का आयोजन आयुष मिशन के तत्वावधान में आगे भी होता रहेगा उन्होंने कहा कि इन आयोजनों से जहां गरीबों का मुफ्त इलाज होता है,वही सरकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाता है।

Post Top Ad