प्रधानमंत्री व उद्योगपतियों स्वागत के लिए लखनऊ तैयार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 1, 2022

प्रधानमंत्री व उद्योगपतियों स्वागत के लिए लखनऊ तैयार


 लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनॉमी वाला राज्य बनाने एवं औद्योगिक विकास के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने के लिए आगामी 3 जून को लखनऊ में आयोजित होने जा रही ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच कालीदास मार्ग पर समीक्षा बैठक की। जिसमें उत्तर प्रदेष के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मुख्यमंत्री को सभी तैयारियों की जानकारी दी। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बताया कि इस सेरेमनी को भव्य व अविस्मरणीय बनाने के साथ ही उत्तर प्रदेश में देश के अग्रणी उद्योगपतियों और निवेशकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। जीबीसी-3 में 80 हजार करोड़ रुपए से अधिक निवेश की 1400 से अधिक परियोजनाएं प्रस्तावित हैं! यह आयोजन उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य तक पहुँचने का मार्ग प्रशस्त करेगा! बैठक में जीबीसी-3 की कम्पेडियम का भी विमोचन किया गया! माननीय मुख्यमंत्री जी ने तैयारियों से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए!  

शाम छह से सात बजे तक  मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 के संदर्भ में सम्पूर्ण बिन्दुओं पर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद , मुख्यमंत्री कार्यालय के अन्य प्रषासनिक अधिकारी, औद्योगिक विभाग, निवेष के अधिकारीगण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए निर्धारित एजेंसी के एक्सपर्ट व टेक्निकल टीम के सदस्य सम्मिलित रहे।

बैठक के तुरंत बाद मुख्यमंत्री और औद्योगिक विकास मंत्री अधिकारियों की पूरी टीम के साथ आयोजन स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रही और पूरी हो चुकी तैयारियों के निरीक्षण के लिए रवाना हुए। पूरी टीम के साथ वहां पर चल रहे एवं पूरे हो चुके स्टॉल, पंडाल, हॉल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जी व औद्योगिक विकास मंत्री द्वारा कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले डिजिटल प्रस्तुतिकरण (फिल्म) को भी देखा गया।

Post Top Ad