अगले महीने पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का इंतजार हुआ खत्म - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 1, 2022

अगले महीने पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का इंतजार हुआ खत्म


लखनऊ (मानवी मीडियाजनता को एक और एक्सप्रेस-वे की सौगात जल्द ही मिलने वाली है। अगले महीने यानी जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लगभग पूरा हो चुका है। सीएम ने कहा कि जुलाई में पीएम मोदी इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 

सीएम योगी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के आठ साल पूरे होने के अवसर पर 'रिपोर्ट टू नेशन' कार्यक्रम के तहत भाजपा राज्य मुख्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पांच एक्सप्रेस-वे के साथ यूपी आज एक्सप्रेस-वे स्टेट के रूप में उभरा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित किया जा चुका है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम भी जून में ही पूरा हो जाएगा। जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के बनने से इन दोनों शहरों के बीच का सफर तीन-चार घंटे की जगह सिर्फ 45 मिनट का रह गया है।

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। कहा कि 2014 से पहले देश में सरकारों के प्रति लोगों में अविश्वास का भाव था। पीएम मोदी ने 2014 में देश की कमान संभालने के बाद सबका साथ, सबका विकास का मंत्र देश को दिया। बिना भेदभाव समाज के प्रत्येक तबके के हित के लिए कार्य किया। यही मंत्र आज देश 135 करोड़ जनमानस के जीवन में परिवर्तन का प्रतीक बना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले अलगाववाद, आतंकवाद चरम पर था। 

26 लाख से अधिक मकान दिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले किसी ने सोचा था कि इतनी बड़ी संख्या में मकान बनाकर दिए जा सकेंगे। यूपी में 26 लाख से अधिक लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है। जिनको इसमें लाभ नहीं मिल सका, ऐसे थारू, वनटांगिया, मुसहर जैसी वंचित जातियों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू की गई।

पीएम मोदी ने जो कहा, वो कर दिखाया: स्वतंत्रदेव
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि यह देश नहीं झुकने दूंगा, यह देश नहीं बिकने दूंगा। बीते आठ सालों में उन्होंने जो कहा वो कर दिखाया है। आज केंद्र और प्रदेश की तमाम गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंच रहा है।


Post Top Ad