लखनऊ में 75 कोविड पॉजिटिव रोगी पाये गये - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 16, 2022

लखनऊ में 75 कोविड पॉजिटिव रोगी पाये गये


लखनऊ (मानवी मीडिया) लखनऊ में आज दिनांक 16.06.2022 को 75 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 45 पुरूष एवं 30 महिला रोगी है। आज कुल 18 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए।

आज जनपद के रेडक्रास-14, सरोजनीनगर-9, आलमबाग-8, चिनहट-8, एन0के0 रोड-8, सिल्वर जुबली-8 अलीगंज-6, इन्दिरानगर-6, ऐशबाग-1, काकोरी-1, माल-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। इसके अतिरिक्त उपरोक्त धनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-6, ट्रैवल-2, आई0एल0आई0-29, प्री-सर्जिकल-4 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये। 

कोविड के बढते केसेज को दृष्टिगत रखते हुए आज  मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ की अध्यक्षता में एक गूगल मीट का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के चिकित्सीय संस्थान/जिला/संयुक्त चिकित्सालय एवं निजी चिकित्सालयों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/अधीक्षक उपस्थित थे। बैठक में प्रतिभाग करने वाले राजकीय चिकित्सालयों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि उनके चिकित्सालय में कोविड धनात्मक रोगियों की उपचार हेतु आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करा दी गयी है। इस सम्बन्ध में निजी चिकित्सालयों द्वारा भी अवगत कराया गया कि उनके चिकित्सालय कोविड धनात्मक रोगियों हेतु 5-10 शैय्या आरक्षित करते हुए आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करा दी गयी है। इसके अतिरिक्त जनपद के निजी मेडिकल कालेज/चिकित्सीय शिक्षण संस्थानों को सजग एवं सतर्क रखते हुए आवश्यकता पडने पर तीन कार्यदिवस में अपने चिकित्सीय संस्थान को निर्धारित कोविड ट्रीटमेन्ट प्रोटोकाल एवं इन्फेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकाल के अन्तर्गत कोविड रोगियों के उपचार हेतु तैयार रहने हेतु निर्देशित कर दिया गया है।

Post Top Ad