बलिया में ट्रेन और टप्पल में पुलिस चौकी फूंकी : 260 गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, June 18, 2022

बलिया में ट्रेन और टप्पल में पुलिस चौकी फूंकी : 260 गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया
प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को युवकों ने भारी तोड़-फोड़ की। ट्रेनों व रोडवेज की बसों में आगजनी कर सरकारी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। रेलवे स्टेशनों पर भी तोड़फोड़ हुई। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे समेत कई स्थानों पर जाम लगाया गया। वाहनों पर पथराव किए गए। मथुरा में भी ट्रेन पर पथराव पर किया गया। विरोध प्रदर्शन और हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने 260 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

उप्रदव और आगजनी पर उतारू आक्रोशित युवाओं को काबू करने के लिए पुलिस को कई स्थानों पर लाठीचार्ज करने के साथ ही आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। यमुना एक्सप्रेसवे और अलीगढ़ के टप्पल-जट्टारी क्षेत्र में हाईवे जाम करके पथराव किया गया। प्रदर्शनकारियों ने जट्टारी पुलिस चौकी फूंक दी। चौकी के बाहर खड़ी दरोगा की कार और चेयरमैन की गाड़ी में आग लगा दी। यमुना एक्सप्रेसवे पर पुलिस-प्रशासन के वाहनों सहित दर्जनों यूपी व हरियाणा रोडवेज बसों में तोड़फोड़ व आगजनी की गई। बवाल में सीओ खैर सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। तनावपूर्ण हालात की सूचना पाकर टप्पल पहुंचे आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण की गाड़ी पर भी पथराव हुआ। इससे गाड़ी का शीशा टूट गया। वाराणसी में भी बसों में तोड़फोड़ की गई। उन्होंने बताया कि बलिया मेंखड़ी ट्रेन की एक बोगी में आग लगाई गई है। 

रायबरेली : सेना में चार साल के लिए भर्ती करने की केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में लालगंज कस्बे के गांधी चौराहा में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रशासन और पुलिस के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए इसका विरोध किया। बाद में कड़ाई करने पर युवक तितर-बितर हो गए और आसपास की गलियों में भाग गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम विजय कुमार व सीओ महिपाल पाठक ने माइक के जरिए युवाओं को शांतिपूर्वक ज्ञापन देने का आग्रह किया। कहा कि विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा अपना ज्ञापन शांतिपूर्वक दे सकते हैं। नई सूचना है कि विरोध प्रदर्शन कर रहे एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

अमेठी में भादर चौराहे पर अग्निपथ योजना के विरोध में दुर्गापुर अमेठी रोड पर बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रदर्शन किया। पुलिस के समझाने का कोई असर नहीं दिख रहा है। अमेठी रेलवे स्टेशन पर 
भारत माता की जय का नारा लगाते हुए प्रदर्शनकारी युवाओं के साथ जमीन पर बैठकर एसपी दिनेश सिंह युवाओ को समझाने में जुटे। बड़ी संख्या में पुलिस बल के अलावा आरपीएफ जीआरपी के जवान भी मौके पर मौजूद है।

अम्बेडकरनगर में अग्निपथ के विरोध में सांसद के साथ सड़क पर उतरे युवा
अग्निपथ को लेकर विरोध के स्वर अम्बेडकरनगर से भी बुलंद हुए हैं। सांसद रितेश पांडेय की अगुवाई में युवाओं ने जलालपुर तहसील मुख्यालय पर विरोध मार्च निकाला। बाद में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर भर्ती की यह प्रक्रिया खत्म करने की मांग की। अग्निपथ को लेकर भड़के युवा शुक्रवार को जलालपुर नगर स्थित सांसद रितेश पांडेय के कार्यालय पहुंच गए। युवाओं ने यहां सांसद से मुलाकात की।सांसद ने उनकी पीड़ा से खुद को जोड़ा और युवाओं के साथ पैदल मार्च में शामिल होने का फैसला किया। इसके बाद पोस्टर, बैनर और होर्डिंग के साथ युवाओं ने सांसद के नेतृत्व में अग्निपथ के विरोध में पदमार्च निकाला। तहसील तक निकले मार्च के दौरान युवाओं ने कहा कि सरकार का यह फैसला युवा हित में नहीं है। इससे युवाओं का कतई भला नहीं होगा। बाद में तहसील पहुंचकर भर्ती के नए नियम के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया। सांसद ने यहां कहा कि सरकार को सीधे तौर पर युवाओं को रोजगार और स्थाई नौकरी देने पर ध्यान फोकस करना चाहिए। युवाओं से वायदाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदर्शन में ऋषि कपूर, अश्विनी मौर्य, देवेंद्र यादव,बब्लू निषाद, शिवम यादव, सुधांशु शर्मा, गोपाल,पंकज यादव,शिवसागर, रिंकेश और शाहिल आदि मौजूद रहे।

छात्रों को भड़काया जा रहा : एडीजी
अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कुछ जिलों में बवाल हुआ है। उन्होंने कहा कि छात्रों को भड़काए जाने का इनपुट मिला है। कुछ अराजक तत्व भी छात्रों के बीच घुस गए हैं। पुलिस के साथ ही छात्रों को समझाने के लिए जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधानों को लगाया गया है।

अग्निपथ हिंसा में यूपी में गिरफ्तारी
बलिया    109
मथुरा    70
अलीगढ़    30
आगरा    09
वाराणसी कमिश्नरेट    27
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट    15 

Post Top Ad

Responsive Ads Here