केशव प्रसाद मौर्य के पास है 2.37 करोड़ की चल संपत्ति, एक राइफल और एक रिवॉल्वर भी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 10, 2022

केशव प्रसाद मौर्य के पास है 2.37 करोड़ की चल संपत्ति, एक राइफल और एक रिवॉल्वर भी


लखनऊ 
(मानवी मीडिया
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पास 2.37 करोड़ की चल संपत्ति है। उनके पास एक राइफल और एक रिवॉल्वर भी है। एमएलसी के लिए दाखिल नामांकन में उन्होंने इसका जिक्र किया है। केशव के पास सवा लाख और पत्नी के पास 75 हजार रुपये नकद है। केशव के पास 1 करोड़ 59 लाख 16 हजार 210 रुपये और पत्नी के पास 78 लाख 48 हजार 979 रुपये की चल संपत्ति है उनके पास 2.92 लाख रुपये के 65 ग्राम सोने के जेवरात भी हैं। जबकि उनकी पत्नी के पास 285 ग्राम सोने और दो किलो चांदी के जेवरात हैं। केशव के खिलाफ 1993 से लेकर 2017 तक लखनऊ, कौशांबी और प्रयागराज में सात मुकदमे दर्ज हुए थे। उनमें से पांच मुकदमों में एफआर लग चुकी है।


छह साल में चार गुना बढ़ी भूपेंद्र की संपत्ति
पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी की संपत्ति छह साल में चार गुना बढ़ी है। चौधरी के पास 2016 में 1.30 करोड़ की संपत्ति थी। लेकिन बृहस्पतिवार को दाखिल नामांकन पत्र में उन्होंने 5.49 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया है। चौधरी के पास कुल 1.74 करोड़ की चल संपत्ति है। उनके पास 30 ग्राम सोना, पत्नी के पास एक किलो सोने और दो किलो चांदी के जेवरात हैं। पत्नी के पास 1.45 लाख की चल संपत्ति सहित 4800 रुपये नकद है। इसके अलावा भूपेंद्र के पास 2.10 करोड़ और पत्नी के पास 1.64 करोड़ की अचल संपत्ति है।

लखपति हैं भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश
भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष और एमएलसी उम्मीदवार मुकेश शर्मा के पास 64 लाख रुपये की चल व अचल संपत्ति है। इसमें मुकेश के पास कुल 54 लाख रुपये की चल संपत्ति है। उनके पास 1.25 लाख नकद, पत्नी के पास 90 हजार रुपये नकद और बेटे के पास 65 हजार रुपये नकद है। उनके पास 90 ग्राम सोने के जेवरात भी हैं। उनकी पत्नी के पास 17.65 लाख कीमत के 360 ग्राम सोने के जेवरात है। मुकेश के पास दस लाख और उनके बेटे के पास  पांच लाख रुपये की अचल संपत्ति है। जबकि पत्नी के नाम कोई अचल संपत्ति नहीं है।

9.49 करोड़ की संपत्ति के मालिक राठौर के पास पेट्रोल पंप भी
सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर के पास एक पेट्रोल पंप भी है। उन्होंने अपने नामांकन में 9.49 करोड़ रुपये की चल एवं अचल संपत्ति की घोषणा की है। उनके पास 24 हजार और पत्नी के पास 55 हजार रुपये नकद है। उनके पास 6 लाख रुपये के 120 ग्राम सोने के जेवरात हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास करीब 49 लाख रुपये कीमत के 980 ग्राम सोने और 1.80 लाख रुपये कीमत की तीन किलो चांदी के जेवरात हैं। राठौर के पास 3.22 करोड़ की चल और 5.47 करोड़ की अचल संपत्ति है। उनकी पत्नी के पास 80 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।

जसवंत के पास नहीं है कोई वाहन
संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी की पत्नी उनसे ज्यादा धनवान है। सैनी ने अपने नामांकन में 62.59 लाख रुपये की चल एवं अचल संपत्ति का खुलासा किया है। उनके पास 12.14 लाख, पत्नी के पास 28.51 लाख रुपये सहित कुल 40.65 लाख रुपये की चल संपत्ति है। उनके पास एक पिस्टल है, लेकिन कोई वाहन नहीं है। उनके पास 3.16 लाख के 60 ग्राम सोने के जेवरात और पत्नी के पास 10.56 लाख रुपये कीतम के 200 ग्राम सोने और 1.23 लाख रुपये कीमत के दो किलो चांदी के जेवरात हैं। उनके पास 6.50 लाख की और उनकी पत्नी के पास 15.44 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।

भाजपा उम्मीदवारों में सबसे कम धनवान हैं दानिश
अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी और उनकी पत्नी के नाम कोई अचल संपत्ति नहीं है। विधान परिषद चुनाव में भाजपा के 9 उम्मीदवारों में दानिश सबसे कम धनवान हैं। दानिश ने अपने नामांकन में 15.95 लाख रुपये की चल संपत्ति होना बताया है। दानिश के पास 25 हजार रुपये और पत्नी के पास 45 हजार रुपये नकद है। उनके पास सोने-चांदी के जेवरात नहीं है जबकि उनकी पत्नी के पास 1.09 लाख कीमत के 20 ग्राम सोने के जेवरात हैं। उनके पास एक मोटर साइकिल और एक कार है।

नरेंद्र से ज्यादा अमीर है उनकी पत्नी
पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप संपत्ति के मामले में पत्नी से पिछड़ गए है। नरेंद्र की पत्नी के पास 5.76 करोड़ की अचल संपत्ति है जबकि उनके नाम कोई अचल संपत्ति नहीं है। नरेंद्र ने अपने नामांकन में 6.78 करोड़ की संपत्ति का खुलासा किया है। नरेंद्र के पास 67.78 लाख और पत्नी के पास 34.48 लाख रुपये की चल संपत्ति है। उनके पास एक रिवॉल्वर और एक राइफल भी है। नरेंद्र के पास 70 ग्राम के जेवरात और एक हीरे की अंगूठी है जबकि पत्नी के पास 300 ग्राम सोने के जेवरात है।

दयालु का बेटा भी करोड़पति
औषधि प्रशासन राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के पास 10.98 करोड़ की चल एवं अचल संपत्ति है। हालांकि दयालु की पत्नी उनसे ज्यादा अमीर है और उनका बेटा भी करोड़पति है। दयालु ने अपने नामांकन में अपने पास 75.33 लाख, पत्नी के पास 2.83 करोड़ और बेटे कुटुंब के पास 25.01 लाख सहित कुल 3.83 करोड़ रुपये की चल संपत्ति का जिक्र किया है। उनके पास एक राइफल, एक पिस्टल और पत्नी के पास एक राइफल है। दयालु के पास 2.84 करोड़ रुपये, पत्नी के पास 3.53 करोड़ और बेटे के पास 76.67 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।

करोड़पति हैं बनवारी
कन्नौज से दो बार विधायक रहे बनवारीलाल दोहरे के पास 2.04 करोड़ रुपये की संपत्ति है। अपने नामांकन में दोहरे ने 49.21 लाख की चल और 1.55 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति का खुलासा किया है। उनके पास 32.68 लाख और पत्नी के पास 16.52 लाख सहित कुल 49.21 लाख की अचल संपत्ति है। दोहरे के पास एक राइफल एवं एक रिवॉल्वर, पत्नी के पास एक बंदूक है। उनके पास 30 ग्राम और पत्नी के पास 100 ग्राम सोने के जेवरात है। उनके पास एक कार है और उनकी पत्नी के नाम एक ट्रैक्टर है। बनवारी के पास 1.43 करोड़ और उनकी पत्नी के पास 12 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।

Post Top Ad