हेडमास्टर भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, 22 जून तक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 13, 2022

हेडमास्टर भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, 22 जून तक


बिहार (मानवी मीडिया
 लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने हेडमास्टर भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने बीपीएससी हेड मास्टर परीक्षा में भाग लिया हो वे बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने आंसर की चेक कर सकते हैं। साथ ही जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों या उनके उत्तर  पर कोई आपत्ति हो तो वह निर्धारित शुल्क के साथ 22 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

बीपीएससी हेडमास्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन 31 मई को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक किया  गया था। इस परीक्षा राज्य के उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालयों में हेडमास्टर यानी प्रधानाध्‍यापक के 6421 पदों पर भर्ती होगी।

बीपीएससी की आरे से जारी नोटिस के अनुसार, उच्च माध्मिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के तहत सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा दिनांक -31-05-2022 को आयोजित की गई थी। इस पेपर के सीरीज  ए, बी, सी और डी के सभी प्रश्नों के प्रॉविजनल आंसर की आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

विशेषज्ञों की समिति तैयार करेगी फाइनल आंसर की
बीपीएससी ने अपने नोटिस में कहा कि आंसर की में दिए गए उत्तर पूरी तरह से प्रॉविजनल हैं। आप सभी से नियत  समय तक प्राप्त आपत्तियों की गहन समीक्षा विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा की जाएगी और गहन समीक्षा के बााद समिति द्वारा फाइनल आंसर  की तैयार की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी इस आंसर की का मिलान अपने ओएमआर पत्रक से कर सकेंगे।


Post Top Ad