यूपीकैटेट 16 व 17 जून को होगी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 13, 2022

यूपीकैटेट 16 व 17 जून को होगी


कानपुर (मानवी मीडिया
संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपीकैटेट) 16 और 17 जून को शहर के आठ केंद्रों पर होगी। परीक्षा में कुल 5385 छात्र शामिल होंगे। पिछले साल तक शहर में 12 केंद्र बनाए जाते थे, जिसे इस बार घटाकर आठ कर दिया गया है।विवि के रजिस्ट्रार प्रो. सीएल मौर्या ने बताया कि परीक्षा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी में कराई जाएगी। 16 जून को स्नातक में दाखिले के लिए परीक्षा होगी, जिसमें 4181 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं, 17 जून को परास्नातक में 686, पीएचडी में 211 व एमबीए में 307 छात्र शामिल होंगे। यूपीकैटेट का आयोजन बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि कर रहा है।

चारों में कहीं भी ले सकते प्रवेश:
कुलपति प्रो. नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया,वर्तमान में बीएससी एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, फॉरेस्टी, फूड टेक्नोलॉजी, बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, डेयरी टेक्नोलॉजी जैसे पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थियों की रुचि बढ़ रही है। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चारों कृषि विश्वविद्यालय में संचालित इन पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं।

Post Top Ad