लखनऊ: (मानवी मीडिया)विद्यार्थी विश्वविद्यालय के बीए ऑनर्स एवं एमए पाठ्यक्रमों के अलावा बीकॉम ऑनर्स, बीबीए, बीसीए एवं बीए-जेएमसी में प्रवेश ले सकते हैं। साथ ही वह बीटेक सिविल, मकैनिकल, कंप्यूटर साइंस बायोटेक्नोलॉजी, फ़ैशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस विद एआईएमएल, सिविल एवं एनवायरमेंट, ऑटोमेशन एंड रोबोटिक, कंप्यूटर साइंस विद एआईडीएस में आवेदन कर सकते हैं।इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय में बीएससी (भूगोल, गृह विज्ञान, भौतिक, रसायन, गणित, कंप्यूटर साइंस, एलेक्ट्रॉनिक जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, सांख्यिकी, औद्योगिक रसायनशास्त्र के पाठ्यक्रमों में भी आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा विद्यार्थी एम कॉम, एमबीए, एमसीए, एमए-जेएमसी, एमएससी गृहविज्ञान, एम टेक (कंप्यूटर साइंस विद एआईएमएल, मेकाट्रोनिक्स) एवं एलएलएम में प्रवेश के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
विद्यार्थियों को रोज़गार परक शिक्षा देने के उद्देश्य से विश्विद्यालय द्वारा कई डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। विद्यार्थी न्ळ डिप्लोमा अरेबिक ट्रांसलेशन, च्ळ डिप्लोमा अरेबिक ट्रांसलेशन, न्ळ डिप्लोमा अरबिक जर्नलिज़्म, च्ळ डिप्लोमा अरबिक जर्नलिज़्म, न्ळ डिप्लोमा ळैज्, च्ळ डिप्लोमा कैपिटल मार्केट एवं इन्वेस्टमेंट, च्ळ डिप्लोमा उर्दू जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्ळ डिप्लोमा मेनुस्क्रिप्टोलॉजी एंड पेलियोग्राफी, च्ळ डिप्लोमा पर्शियन ट्रांसलेशन) में प्रवेश ले सकते हैं।
विश्वविद्यालय ने पिछले अकादमिक सत्र से विद्यार्थियों के लिए प्रोफेसिएंसी इन फ्रेंच, बी फ़ार्मिंग, संस्कृत, हिन्दुस्तानी वोकल में सर्टिफ़िकेट कोर्स भी आरंभ किए हैं जिनमें विद्यार्थी प्रदेश ले सकते हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट द्वारा आवेदक ीजजचरूध्धउबसनवदसपदमण्पद पर ऑनलाइन फ़ॉर्म भर, लिंक द्वारा शुल्क भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
Tags:
उत्तर प्रदेश