उ0 प्र0 मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 16 से-30 जून के बीच 'स्वच्छता पखवाड़ा' का किया आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 30, 2022

उ0 प्र0 मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 16 से-30 जून के बीच 'स्वच्छता पखवाड़ा' का किया आयोजन


लखनऊ (मानवी मीडिया)स्वच्छता पखवाड़ा 2022:  कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी, वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने पखवाड़ा के समापन दिवस पर स्वच्छता की शपथ ली

• प्रशासनिक कार्यालय (लखनऊ) के साथ कानपुर एवं आगरा प्रोजेक्ट पर स्वच्छता का संकल्प लिया गया

• एमडी ने 16-30 जून, 2022 तक पखवाड़ा के दौरान आयोजित स्वच्छता प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने 16-30 जून, 2022 के बीच 'स्वच्छता पखवाड़ा' का आयोजन किया। इस दौरान 'स्वच्छता' विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आज यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक  कुमार केशव ने पखवाड़ा के समापन अवसर पर गोमती नगर स्थिति प्रशासनिक भवन में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में शपथ ली।

इसी तरह का शपथ ग्रहण समारोह कानपुर और आगरा कार्यालयों (परियोजना) में भी आयोजित किया गया। मेट्रो स्टेशनों पर तैनात स्टेशन कंट्रोलरों ने अपने-अपने स्टेशनों पर कर्मचारियों के साथ स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली। श्री कुमार केशव ने स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान आयोजित अंतर-विभागीय स्वच्छता प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया।  

अंतर-विभागीय स्वच्छता प्रतियोगिता में 2 श्रेणी- ट्रांसपोर्ट नगर डिपो एवं प्रशासनिक भवन के विभागों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता हुई थी। प्रशासनिक भवन से जनंसपर्क विभाग एवं ट्रांसपोर्ट नगर डिपो से मानव संसाधन विभाग को साफ-सफाई के लिए एम.डी ने पुरस्कृत किया। यूपीएमआरसी ने कर्मचारियों को स्वच्छता के लिए जागरुक करने एवं कार्यस्थलों के साथ-साथ अपने घरों को भी स्वच्छ रखने के लिए 'स्वच्छता पखवाड़ा' मनाया। 


Post Top Ad