मोहाली ब्लास्ट में पंजाब पुलिस का दावा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 13, 2022

मोहाली ब्लास्ट में पंजाब पुलिस का दावा


(मानवी मीडिया)  मोहाली ब्लास्ट में पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि रॉकेट लॉन्चर से हमले का मास्टरमाइंड पंजाब के तरन तारन  का रहने वाला गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा है. लखबीर सिंह लांडा को हरविंदर सिंह रिंदा  का करीबी बताया जा रहा है. रिंदा भी तरन तारन का ही रहने वाला है.

कनाडा में है लखबीर सिंह लांडा

लखबीर सिंह फिलहाल कनाडा में मौजूद है. पको बता दें कि साल 2017 में लखबीर पंजाब से फरार होकर कनाडा पहुंचा था. लखबीर सिंह लांडा ने भारत से फरार होने के बाद 28 अक्टूबर 2021 को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर धमकी (Threat) दी थी. 


लखबीर ने दी थी धमकी

लखबीर ने पोस्ट में लिखा था कि मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है. हम किसी को अवैध परेशान  नहीं करते लेकिन अगर पुलिस ऐसा करती है तो ये मत सोचिए कि आपका परिवार सुरक्षित है. आपके बच्चे देश में हों या विदेश में हम पता कर लेंगे. 4 के बदले हम 40 लेंगे तो जिम्मेदारी पुलिस  की होगी.

A+ कैटेगरी का गैंगस्टर

लखबीर सिंह लांडा भी A+ कैटेगरी का गैंगस्टर है. मोहाली ब्लास्ट के खुलासे और उसमें गैंगस्टरलखबीर का नाम आने से एक बार फिर साफ हो गया है कि आईएसआई (ISI) की के2 डेस्क पंजाब के गैंगस्टर और उनके नेटवर्क के जरिए कैसे पंजाब में आतंकी वारदातों (Terrorism) को अंजाम दिलवा रही है.


Post Top Ad