पत्रकार गोलेश स्वामी को बजाज ग्रुप ने सलाहकार नियुक्त किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 25, 2022

पत्रकार गोलेश स्वामी को बजाज ग्रुप ने सलाहकार नियुक्त किया

लखनऊ, (मानवी मीडिया) बजाज ग्रुप (कुशाग्र) ने वरिष्ठ पत्रकार  गोलेश स्वामी को अपनी कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन टीम में सलाहकार नियुक्त किया है। अपनी इस नई भूमिका में  स्वामी उत्तर प्रदेश में ग्रुप की कम्युनिकेशन व्यवस्था मजबूत करने और ब्रांड की उपस्थिति तथा उसकी पहचान को और सुदृढ़ बनाने का प्रयास करेंगे।  

 स्वामी उत्तर प्रदेश की मीडिया का एक जानामाना नाम हैं और राज्य के मामलों पर गहरी पकड़ रखते है। राज्य के बारे में उनका ज्ञान और अंतर्दृष्टि ज़मीन से लेकर सत्ता और नौकरशाही के ऊँचे गलियारों तक जाती है।    

उनकी नियुक्ति पर बजाज ग्रुप के ग्रुप प्रेसिडेंट और चीफ कम्युनिकेशन ऑफिसर  नीरज झा ने कहा, “एक ऐसी व्यावसायिक इकाई के रूप में, जिसके हित यूपी से अभिन्न रूप से जुड़े हुए हैं, हम पिछले कुछ समय से राज्य में अपनी उपस्थिति और ब्रांड को और मज़बूत बनाने के प्रयासों में लगे हुए हैं।  स्वामी के हमसे जुड़ने से हमारे इन प्रयासों को न केवल बल मिलेगा बल्कि उनके चार दशकों की पत्रकारिता के अनुभव और जमीनी समझ से हम राज्य में अपने ब्रांड नैरेटिव को बेहतर आकार दे पाएंगे।

 स्वामी बजाज ग्रुप के मीडिया और कम्युनिकेशन, ब्रांड-निर्माण और एडवोकेसी से जुड़े प्रयासों का नेतृत्व करेंगे और मुंबई में  नीरज झा को रिपोर्ट करेंगे। लखनऊ में ग्रुप के मुख्यालय में बैठ, वह राज्य में स्थित बजाज शुगर और बजाज एनर्जी की सीनियर टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे और उपरोक्त विषयों में आवश्यक सहायता और परामर्श देंगे।

अपनी नई भूमिका पर बोलते हुए, स्वामी ने कहा, "ऐसे रोल के लिए चुना जाना न केवल मेरे लिए एक बढ़िया अवसर है बल्कि एक बहुत बड़ा सम्मान भी है। बजाज जैसे दिग्गज ब्रांड को राज्य में और मजबूत करने की अपनी भूमिका को लेकर मैं उत्साहित हूँ और अपने कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के साथियों के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं।"

मित्रों और सहकर्मियों के बीच 'स्वामी जी' नाम से विख्यात,  स्वामी लगभग  40 वर्षों तक पत्रकार रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने राज्य के सभी प्रमुख अख़बारों  सहित कई प्रकाशनों के साथ काम किया है। अपने लंबे सफर में रिपोर्टिंग के अतिरिक्त अलग-अलग सम्पादकीय भूमिकाएँ निभाते हुए, उन्होंने राजनीति, विधानसभा, नौकरशाही, और सरकारी संस्थानों को बारीकी से कवर करने में विशेष महारत हासिल की। एक स्तंभकार और टीवी कमेंटेटर के रूप में भी स्वामी  यूपी से संबंधित विषयों के जानकार माने जाते हैं।  

बजाज ग्रुप (कुशाग्र) के बारे में

बजाज ग्रुप (कुशाग्र) चीनी, बिजली उत्पादन, और एफएमसीजी क्षेत्रों में उपस्थिति के साथ भारतीय उद्योग जगत का एक बड़ा नाम है। ग्रुप की प्रमुख कंपनी बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड (बीएचएसएल) भारत की सबसे पुरानी और बड़ी चीनी मिलों का नेटवर्क चलाती है। दुनिया की चौथी सबसे बड़ी एकीकृत चीनी कंपनी होने के साथ-साथ बीएचएसएल इथेनॉल के प्रमुख निर्माताओं में से एक है। समूह के अन्य दो व्यवसायों, बजाज एनर्जी और बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड में से एक ललितपुर (यूपी) में भारत का सबसे आधुनिक एकीकृत कोयला आधारित बिजली संयंत्र चलाता है जबकि दूसरा एफएमसीजी क्षेत्र में हेयर ऑयल और त्वचा देखभाल बाजार में शीर्ष स्थान पर विराजमान है। इन सभी कंपनियों के मजबूत और बढ़ते व्यवसाय, लगभग सौ वर्ष पुराने बजाज नाम

Post Top Ad