एडीजी पीएसी द्वारा एसडीआरएफ मुख्यालय निरीक्षण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 17, 2022

एडीजी पीएसी द्वारा एसडीआरएफ मुख्यालय निरीक्षण

लखनऊ (मानवी मीडिया)S.D.R.F मुख्यालय पहुंचे एडीजी पी0ए0सी0 के मुखिया"* सेनानायक ने कार्यप्रणाली से कराया रूबरू। एडीजी पी0ए0सी0 डॉ0  के0 एस0 प्रताप कुमार एस0डी0आर0एफ0 मुख्यालय पहुंचे जहां  सेनानायक डॉ सतीश कुमार ने गुलदस्ता देकर गर्म जोशी से स्वागत किया।  एडीजी पीएसी  मंगलवार जब एसडीआरएफ मुख्यालय पहुंचे तो अपने संबोधन में उन्होंने कई खूबियां बताई साथ ही साथ *मुख्यमंत्री उ0प्र0 के 100 दिवस कार्ययोजना* के फार्मूले को भी  उन्होंने फोर्स के लिए बेहद अहम करार दिया।

एडीजी पीएसी  द्वारा एसडीआरएफ के हाईटेक कण्ट्रोलरूम का निरीक्षण किया गया इस दौरान सेनानायक एसडीआरएफ द्वारा बताया गया  कि किस प्रकार प्रदेश में घटित होने वाली आपदाओ का निवारण कण्ट्रोलरूम पर प्राप्त सूचनाओ से किया जाता हैं । इसके उपरांत सेनानायक  द्वारा दूसरे तल पर प्रदर्शनी में रखें 02 दर्जन से अधिक ऑपरेशन के दौरान प्रयोग होने वाले उपकरणों के संबंध में जानकारी तथा प्रयोग के सही तरीकों से अवगत कराया। सेनानायक द्वारा लाइव डिटेक्टर,विक्टिम लोकेटिंग कैमरा, सर्कुलर शॉ, एंगल कटर, एयर लिफ्टिंग बैग के प्रयोग के संबंध में भी जानकारी दी गई।  इस दौरान एसडीआरएफ द्वारा डेमोंसट्रेशन आयोजित किया गया, जिसमे  जवानो व डॉग स्क्वायड दस्ते द्वारा करतब दिखाए गये | सेनानायक  ने एसडीआरफ टीमों की व्यवस्थापन स्थल की जानकारी दी। सेनानायक ने बताया कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश को आपदा मुक्त कराने के लिए इस प्रकार व्यवस्थापन किया गया है कि जल्दी रिस्पांस किया जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके।

एडीजी PAC  द्वारा “सफलता के लिए उन्होंने जवान और इक्विपमेंट के बीच अच्छे रिश्ते बनाने पर जोर दिया जिससे लोगों की समय रहते जान बचाई जा सके” तथा एसडीआरएफ को अधिक विशिष्ट बल कहते हुये प्रदेश में आगामी बाढ़ की तैयारियो की जानकारी ली । इस  दौरान सेनानायक  द्वारा बताया गया कि प्रदेश में आगामी बाढ़ से निपटने के लिए एसडीआरएफ टीमे WE SERVE TO SAVE के उद्देश्य से किसी भी आपदा से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है और एसडीआरएफ द्वारा तैयार किये जा रहे आपदा मित्र आगामी बाढ़ में और अन्य आपदा में एसडीआरएफ के साथ सहयोग करेंगे ।

*अनुशीलन केंद्र(FITNES CENTER) व मनोरंजन कक्ष का किया उद्घाटन-* 

एडीजी पी0ए0सी0 डॉ0  के0 एस0 प्रताप कुमार ने एसडीआरएफ मुख्यालय में अत्याधुनिक उपकरणों से लैस अनुशीलन केंद्र(FITNES CENTER) व मनोरंजन कक्ष का रिबन काटकर शुभारंभ किया गया।  

परिवहन शाखा, वेयर हाउस व आवास के बारे में जानकारी ली- 

एडीजी द्वारा निर्माण के बावत भी जानकारी ली गई जिस पर निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर के0 बी0 मौर्य ने बताया कि परिवहन शाखा, वेयर हाउस, अस्पताल, क्वार्टर  मास्टर शाखा, कम्युनिकेशन ब्लाक, आरमोररी ब्लाक, कम्पनी एंड टीम ऑफिस ब्लाक, कैटीन, ट्रेनिंग ब्लाक, टाइप 3 आवास एवं बैरिक कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान उप सेनानायक  शुएब इकबाल, वरिष्ठ सहायक सेनानायक  आत्म प्रकाश यादव,  शोभनाथ यादव, सैन्य सहायक  एहसान उल्लाह खाँ,सी0सी0  वीरेंद्र दुबे,कंट्रोल रूम प्रभारी  मो0 शाकिर खां ,सहायक शिविरपल  राज शेखर श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।। 

Post Top Ad