हैदराबाद मुठभेड़ को लेकर पैनल की रिपोर्ट पर बोले ओवैसी : मैं हर एनकाउंटर के खिलाफ हूं - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 20, 2022

हैदराबाद मुठभेड़ को लेकर पैनल की रिपोर्ट पर बोले ओवैसी : मैं हर एनकाउंटर के खिलाफ हूं


हैदराबाद  (
मानवी मीडिया)   एनकाउंटर मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित पैनल की रिपोर्ट पर सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने कहा कि मैं हर एनकाउंटर के खिलाफ हूं। एनकाउंटर शासन के कानून को कमजोर करता है।

सुप्रीम कोर्ट के पैनल ने शुक्रवार को हैदराबाद में 2019 में महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर के 4 आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराने के दावे को सुप्रीम कोर्ट के पैनल ने अपनी रिपोर्ट में फर्जी करार दिया है। इसके साथ ही पैनल ने एनकाउंटर में शामिल 10 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हत्या का केस चलाए जाने की भी सिफारिश की।

गौरतलब है कि तेलंगाना पुलिस ने कहा था कि आरोपी मुठभेड़ में मारे गए। यह घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई थी जब आरोपियों को जांच के लिए घटनास्थल ले जाया जा रहा था। चारों आरोपियों मोहम्मद आरिफ, चिंटाकुंटा चेन्नाकेश्वुलु, जोलु शिवा और जोलु नवीन को नवंबर 2019 में एक पशु चिकित्सक के सामूहिक दुष्कर्म तथा हत्या मामले में पकड़ा गया था। 

चारों आरोपियों को हैदराबाद के समीप एनएच-44 पर कथित मुठभेड़ में गोली मार दी गई थी। इसी राजमार्ग पर 27 वर्षीय युवती का जला हुआ शव मिला था। पुलिस ने दावा किया कि 27 नवंबर 2019 को महिला पशु चिकित्सक का अपहरण कर उससे दुष्कर्म किया गया तथा बाद में उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने दावा किया था कि आरोपियों ने महिला का शव जला दिया था। 

Post Top Ad