भारत की गोपनीय सूचनाएं को पाकिस्तान भेजने वाला पठानकोट से गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 3, 2022

भारत की गोपनीय सूचनाएं को पाकिस्तान भेजने वाला पठानकोट से गिरफ्तार


पठानकोट (मानवी मीडिया)-पठानकोट पुलिस ने खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजने वाले जगदीश सिंह उर्फ जग्गा निवासी गांव फतौचक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। कुछ दिन पहले ही पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां का एक व्यक्ति इंटरनेट मीडिया के सहारे पाकिस्तानी तस्करों से तालमेल करता है और पुलिस की ओर से क्षेत्र की घेराबंदी करके आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया जब अपने गांव आ रहा था।

पठानकोट के थाना नरोट जैमल सिंह में दर्ज किए गए केस में यह बात सामने आई है कि पकड़ा गया आरोपी भारत-पाक बॉर्डर से सटे गांव का रहने वाला है और यह अक्सर अपने मोबाइल फोन से पाकिस्तान के कुछ नंबरों पर फोन किया करता था, साथ ही संदिग्ध आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ सोशल मीडिया के जरिये देश की कई खुफिया जानकारियां पाकिस्तान में लोगों को भेजा करता था। युवक पर सुरक्षा एजेंसियां पिछले कई दिनों से निगाह रखे हुए थे परंतु वह पकड़ में नहीं आ रहा था। पेशे से आरोपी जगदीश खेतीबाड़ी करता है। अब उसके पूरे परिवार की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। उसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पहले उसका सिविल अस्पताल पठानकोट में मेडिकल करवाएगी और फिर कोर्ट में पेश करेगी।

Post Top Ad