लखनऊ, (मानवी मीडिया)ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने अपनी चार सूत्री मांगो केसमर्थन में चारबाग बस स्टेशन परिसर में विशाल सभा कर न्यूनतम पेंशन 7500 /- महीना, मंहगाई भत्ता,हायर पेंशन मुफ्त चिकित्सा सुविधा मुहैय्या कराने की मांग करते हुए सरकार के अमानवीय रवैये की निन्दा की I समिति के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह राजावत ने कहा कि समिति ने प्रधानमंत्री से लेकर अनेक मंत्रियो सांसदों से मिलकर पेंशनर्स की समस्याओ से अवगत कराया उनके द्वारा शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया गया परन्तु अभी तक कोई सार्थक पहल नहीं हुई है जिससे पेंशनर्स आक्रोशित हैं I सभा में पूरे प्रदेश के पेंशनरो ने भाग लिया सभा को सर्वश्री ओम शंकर तिवारी आशाराम शर्मा, रामसेवक गुप्ता,विवेकानंद तिवारी,अवनी राय,पी के श्रीवास्तव,वी पी मिश्रा, पूरण सिंह जयरूप सिंह कृपाशंकर शुक्ला,गिरिजा शंकर,ओ पी शर्मा अशोक बाजपेई,,आर एन द्विवेदी, सुभाष चौबे,गीता वर्मा, शमशुल सिद्दीकी, एस सी शर्मा, आर सी मिश्रा विजय सिंह, व अखिलेश दयाल आदि ने सम्बोधित करते सरकार से मांग की कि पेंशनर्सको 300 से 3000 महीना पेंशन मिल रही है इसमें वृध्द दम्पत्ति का जीना दूभर हो रहा है परन्तु सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही इसी उपेक्षापूर्ण रवैये कारण प्रतिदिन पेंशनर्स कम होते जा रहे हैं अब पेंशनर्स चुप बैठने वाले नहीं है देशभर के पेंशनर्स अब दिल्ली में बड़ा आन्दोलन करेंगे I
सभा के प्रारंभ में राष्ट्रीय महासचिव राजावत का फूल मालाओ और अंगवस्त्र पहनाकर कर स्वागत किया गया सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के एस तिवारी ने की तथा संचालन मुख्य समन्वयक राजीव भटनागर ने किया I
Tags:
उत्तर प्रदेश